ब्रेकिंग न्यूज़
लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
24 अक्टूबर 2023
नगर गैराजगंज में आज विजयदशमी के अवसर पर निकला जल समारोह प्रशासन की व्यवस्था हुई भंग
नगर गैरतगंज में आज विजयदशमी की उपलक्ष में चल समारोह निकाला गया जिसमें झांकियां अखाड़े भी सम्मिलित रहे रोड पर लगा जाम विजयदशमी की उपलक्ष में जाम का कारण बना जिसमें में रोड पर ही ट्रांसपोर्ट कंपनी का माल खाली हो रहा है ट्रांसपोर्ट की गाड़ी को रोड पर खाली हुई जिससे चल समारोह में लग जाम जिससे याद आए याद में दिक्कत हुई और चल समारोह में भी परेशानियां आई पुलिस प्रशासन द्वारा गाड़ियों पर कार्रवाई की गई।