काली कंकाली देवी को भक्तों ने चढ़ाई चुनरी,लगाए माता जगदंबे भवानी के जयकारे। रायसेन।
*दैनिक संदेश जिला रायसेन*
काली कंकाली देवी को भक्तों ने चढ़ाई चुनरी,लगाए माता जगदंबे भवानी के जयकारे
।जिला रायसेन।
काली कंकाली देवी को भक्तों ने चढ़ाई चुनरी,लगाए माता जगदंबे भवानी के जयकारे।
रायसेन।शारदीय नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत छातई से ढोलनगाडों के साथ काली कंकाली देवी शक्तिपीठ गुदावल तक चुनरी यात्रा निकाली गई।जिसमें हजारों भक्त माता के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए।चुनरी पदयात्रा मार्ग पर जगह -जगह श्रद्धालुओं द्वारा पीने के पानी, खिचड़ी फलाहार कैले वितरित किए।चुनरी यात्रा का लोगों ने फूल बरसाकर किया स्वागत।
समाजसेवी मनोहर मेहरा धनोरा, सरपंच लाखन सिंह दायमा छातई,मुकद्दम बिहारी लाल दायमा चैन सिंह बंजारा के नेतृत्व में डीजे ढोलनगाडों के बीच भव्य चुनरी निकाली गई।यह चुनरी यात्रा ग्राम पंचायत छातई से शुरू होकर काली कंकाली देवी शक्तिपीठ गुदावल पहुंची।इसमें हजारों देवी भक्त माता भवानी काली कंकाली माई के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए।समाजसेवी, बीजेपी नेता मनोहर मेहरा उनकी धर्मपत्नी रेखा मेहरा द्वारा काली कंकाली माता को चुनरी और सुहाग सामग्री अर्पित की गई।इसके बाद यहां आयोजित भंडारे में भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।