श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कर राष्ट्रीय बजरंग दल ने मुआर गांव में निकली भगवा यात्रा
श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कर राष्ट्रीय बजरंग दल ने मुआर गांव में निकली भगवा यात्रा
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो*
*चीफ बैरागी जिला रायसेन*
तहसील सिलवानी जिला रायसेन
श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कर राष्ट्रीय बजरंग दल ने मुआर गांव में निकली भगवा यात्रा।
रायसेन जिले सिलवानी नगर अंचल के ग्राम मुआर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवा ध्वज यात्रा निकाली गई यात्रा खिरका श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर नगर में भ्रमण करते हुए युवा जय श्री राम के नारे लगाते हुए डीजे की धुन पर तिरकते नजर आए हाथो में भगवा रंग के झंडे लगाए हुए जोश के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी सरकार के जयकारे लगाते हुए बजरंग चौराहे बाजार में पहुंचे एव टेकरी धाम मंदिर पर मां जगदम्बा की पूजा अर्चना की। बजरंग दल के युवाओं ने एक आम सभा का आयोजन किया एव बजरंग चौराहे पर भगवा ध्वज लगाया।
सभा का आयोजन करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा की ये संगठन गैर राजनीतिक संगठन है। इस संगठन का उद्देश्य सनातन संकृति की रक्षा गोवंश की सुरक्षा एव रक्षा करना है। सभी युवा वरिष्ट इस संगठन से जुड़े और युवाओं को जोड़ने का प्रयास करें जिस से सनातन संस्कृति और गोवंश की सुरक्षा हो सके।जहां बजरंग दल के पदाधिकारी राजेश खरे,जयदीप पटेल,मयंक पटेल, राजेश रघुवंशी (उपसरपंच) मुआर,हर्ष रघुवंशी,नीतेश कुशवाहा,अनुज,सोनू प्रजापति,अनकू ठाकुर, सुरेंद्र प्रजापति,मोहन रैकवार ,गज्जू ठाकुर, पवन रघुवंशी,अभिषेक रैकवार,गब्बर सेन,सहित बजरंग दल के सदस्य एव पदाधिकारी एव ग्राम सहित आस पास अंचल के ग्रामीण मौजूद रहे।