प्राईम संदेश
कौशल बैरागी जिला ब्यूरो
थाना सूखी सेवनिया में चेकिंग के दौरान पांच लाख रुपए बरामद
*थाना प्रभारी ने एस एस टी के सुपुर्द किया*
भोपाल/थाना सूखी सेवानिया में कल दिनांक 12/10/23 को सुखी बायपास पर वाहन चैकिंग के दौरान एक वाहन क्रमांक mp 04/cu 7977से में 5 लाख रूपये मिले वाहन चालक जीवन शर्मा निवासी मुगलिया कोट को भोपाल से आते समय चेकिंग के दौरान पांच लाख रुपए नगद के साथ मिलने पर एस एस टी टीम को सूचित कर जप्ती की कार्यवाही की गई! वाहन चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी रचना मिश्रा,एवं उप निरीक्षक स्वाति दुबे, एस आई सीताराम लोवंशी, ए एस आई के सी यादव , आरक्षक रवि कुमार,समस्त थाना स्टाप रहा