भारत vs अफगानिस्तान लाइव स्कोर, वर्ल्ड कप 2023: हार्दिक पंड्या ने तोड़ी साझेदारी, 200 रन से पहले अफगानिस्तान को चौथा झटका
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 214/4 40.5 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को कुलदीप यादव, ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेलकर एक रन निकाला|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 213/4 40.4 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को कुलदीप यादव, विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| रन नहीं मिल पाया|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 213/4 40.3 ओवर्स
मोहम्मद नबी को कुलदीप यादव, पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 212/4 40.2 ओवर्स
मोहम्मद नबी को कुलदीप यादव, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 212/4 40.1 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को कुलदीप यादव, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर रिवर्स स्वीप शॉट लगाया और एक रन ले लिया|
-
40 ओवर की समाप्ति 4,0,1,0,2,0, (211 रन 4 विकेट )
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 211/4 40.0 ओवर्स
मोहम्मद नबी को शार्दूल ठाकुर, डॉट बॉल के साथ एक अच्छे ओवर की हुई समाप्ति| इस बार बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| फील्डर कोहली ने गेंद को पकड़कर बल्लेबाज़ी एंड की तरफ थ्रो किया| विकटों से लगने के बाद बॉल इस बार राहुल की तरफ गई इस वजह से रन नहीं मिल पाया| बल्लेबाज़ उस दौरान क्रीज़ के अंदर ही खड़े थे| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ| 211/4 अफगानिस्तान|
-
2अफ़ग़ानिस्तान – 211/4 39.5 ओवर्स
मोहम्मद नबी को शार्दूल ठाकुर, सिंगल था लेकिन एक ओवर थ्रो हो गया फाइन लेग बाउंड्री से जिसे कीपर राहुल पकड नहीं पाए| अतिरिक्त उछाल की वजह से मिस जज कर गए राहुल| कोई बैक अप नहीं थिस वजह से दूसरा रन भी मिल गया| फ्लिक शॉट इस गेंद पर खेला गया था जहाँ से रन हासिल हुआ|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 209/4 39.4 ओवर्स
मोहम्मद नबी को शार्दूल ठाकुर, इस बार कवर ड्राइव किया गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 209/4 39.3 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को शार्दूल ठाकुर, सिंगल!! स्लोवर बॉल थी| इस गेंद को लेग साइड पर लॉफ्ट करते हुए डीप से सिंगल हासिल किया|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 208/4 39.2 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को शार्दूल ठाकुर, खूबसूरत फील्डिंग शॉर्ट कवर्स पर ईशान द्वारा| टीम के लिए एक चौका बचाया है| कड़क कवर ड्राइव था| फील्डर ने अपने दाहिने तरफ फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोक दिया और चौका बचा लिया|
-
4अफ़ग़ानिस्तान – 208/4 39.1 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को शार्दूल ठाकुर, चौका! काउंटर अटैक!! पहली ही गेंद पर आगे आकर क्रॉस बल्ला चलाया| मिस विकेट की तरफ इसे स्लॉग कर दिया और चार रनों के सफ़र पर निकल गई ये गेंद|
-
39 ओवर की समाप्ति 0,0,0,1,0,0, (204 रन 4 विकेट )
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 204/4 39.0 ओवर्स
मोहम्मद नबी को कुलदीप यादव, डॉट बॉल के साथ कुलदीप के एक शानदार और कसे हुए ओवर की समाप्ति हुई| टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 204/4 38.5 ओवर्स
मोहम्मद नबी को कुलदीप यादव, एक और डॉट गेंद| गुगली थी ये बॉल| नबी द्वारा शानदार पंच शॉट खेला गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया| रन का मौका यहाँ भी नहीं बन पाया|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 204/4 38.4 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को कुलदीप यादव, ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए हीव शॉट के लिए अगये लेकिन ठीक तरह से टाइम नहीं कर पाए| मिड विकेट की तरफ गई गेंद जहाँ से एक ही रन का मौका बन पाया|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 203/4 38.3 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को कुलदीप यादव, एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 203/4 38.2 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को कुलदीप यादव, विकेट लाइन पर डाली गई गेंद| पॉइंट की तरफ उसे खेला तो गया लेकिन फिर भी गैप हासिल नहीं हो सका|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 203/4 38.1 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को कुलदीप यादव, आगे आकर सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला| कुलदीप ने खुद ही उसे फील्ड कर लिया|
-
38 ओवर की समाप्ति 0,1,0,0,1,0, (203 रन 4 विकेट )
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 203/4 38.0 ओवर्स
मोहम्मद नबी को शार्दूल ठाकुर, अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया| 203/4 अफगानिस्तान|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 203/4 37.5 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को शार्दूल ठाकुर, सिंगल से बल्लेबाज़ ने काम चलाया है यहाँ पर| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 202/4 37.4 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को शार्दूल ठाकुर, डॉट बॉल!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 202/4 37.3 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को शार्दूल ठाकुर, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 202/4 37.2 ओवर्स
मोहम्मद नबी को शार्दूल ठाकुर, पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 201/4 37.1 ओवर्स
मोहम्मद नबी को शार्दूल ठाकुर, पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| रन नहीं होगा|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 201/4 37.0 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को हार्दिक पंड्या, तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 201/4 36.5 ओवर्स
मोहम्मद नबी को हार्दिक पंड्या, सिंगल!! इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
-
37 ओवर की समाप्ति 1(1WD),0,1,1,1(1LB),2(2WD), (200 रन 4 विकेट )
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 200/4 36.5 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को हार्दिक पंड्या, वाईड साथ में बाई का एक सिंगल भी मिल गया| बल्लेबाज़ के काफी दूर से कीपर के पास गई| राहुल ने डाईव लगाकर उसे रोकना चाहा लेकिन हाफ स्टॉप हुआ| एक रन का मौका बाई के रूप में मिल गया वहां पर|
-
LBअफ़ग़ानिस्तान – 198/4 36.4 ओवर्स
मोहम्मद नबी को हार्दिक पंड्या, लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! एलबीडबल्यू की अपील थी लेकिन उछाल ने बल्लेबाज़ को बचा लिया| हार्दिक ने खुद ही बता दिया कि ऊपर लाही थी ये गेंद| लेग साइड पर फ्लिक करने गए थे नबी और उछाल से बीट होते हुए पैड्स पर खा बैठे थे गेंद| एक रन मिल गया|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 197/4 36.3 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को हार्दिक पंड्या, चीकी सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| समझदारी भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 196/4 36.2 ओवर्स
मोहम्मद नबी को हार्दिक पंड्या, सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 195/4 36.1 ओवर्स
मोहम्मद नबी को हार्दिक पंड्या, डॉट गेंद!! इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
-
WDअफ़ग़ानिस्तान – 195/4 36.1 ओवर्स
मोहम्मद नबी को हार्दिक पंड्या, वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर देखने को मिली है|
-
36 ओवर की समाप्ति 1,0,1,1,1,1, (194 रन 4 विकेट )
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 194/4 36.0 ओवर्स
मोहम्मद नबी को कुलदीप यादव, सिंगल के साथ कुलदीप के एक सस्ते ओवर की हुई समाप्ति| पैड्स की गेंद पर फ्लिक किया और मिड विकेट से सिंगल हासिल कर लिया| 194/4 अफगानिस्तान|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 193/4 35.5 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को कुलदीप यादव, इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 192/4 35.4 ओवर्स
मोहम्मद नबी को कुलदीप यादव, इस बार हलके हाथों से ऑफ़ साइड पर पुश करते हुए एक रन बटोरा|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 191/4 35.3 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को कुलदीप यादव, सिंगल!! छोटी गेंद| पुल शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| मिड विकेट की तरफ शॉट खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 190/4 35.2 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को कुलदीप यादव, अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 190/4 35.1 ओवर्स
मोहम्मद नबी को कुलदीप यादव, सिंगल!! छोटी गेंद| पहले से ही मन बना लिया था लेग साइड पर स्वीप खेलने का इस वजह से बड़ा शॉट इसपर नहीं लगा पाए बल्लेबाज़| ऑन साइड से एक ही रन हासिल हुआ|
-
35 ओवर की समाप्ति 4,0(W),0,1,0,4, (189 रन 4 विकेट )
-
4अफ़ग़ानिस्तान – 189/4 35.0 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को हार्दिक पंड्या, चौका! बाउंड्री के साथ हार्दिक के एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को पॉइंट की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 185/4 34.5 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को हार्दिक पंड्या, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 185/4 34.4 ओवर्स
मोहम्मद नबी को हार्दिक पंड्या, शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 184/4 34.3 ओवर्स
मोहम्मद नबी को हार्दिक पंड्या, बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
-
Wअफ़ग़ानिस्तान – 184/4 34.2 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को हार्दिक पंड्या, आउट!! क्लीन बोल्ड!! हार्दिक पंड्या ने 121 रनों की इस अहम साझेदारी का अंत किया| विकेट लेने के बाद काफी आक्रोश में भी दिखे हार्दिक| ऐसा काफी कम बार देखा जाता है कि हार्दिक विकेट लेने के बाद इस तरह का जोश दिखायें| इसका मतलब कि इस विकेट का महत्व उनके लिए काफी है| 62 रन बनाकर अजमतुल्लाह ओमरज़ाई लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई थोड़ी धीमी गति की ऑफ़ कटर गेंद| बल्लेबाज़ उसे थर्ड मैन की तरफ खेलने गए थे लेकिन चकमा खा गए और डंडा उखड़ गया| 184/4 अफगानिस्तान|
-
4अफ़ग़ानिस्तान – 184/3 34.1 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को हार्दिक पंड्या, चौका!! शानदार फ्लिक शॉट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
-
34 ओवर की समाप्ति 0,6,0,1,0,0, (180 रन 3 विकेट )
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 180/3 34.0 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को कुलदीप यादव, छक्का खाने के बाद अच्छी वापसी कुलदीप द्वारा हुई है| बल्लेबाज़ ने इस खिची हुई लाइन की गेंद को बैकफुट से डिफेंड कर दिया|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 180/3 33.5 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को कुलदीप यादव, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 180/3 33.4 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को कुलदीप यादव, इस बार बैकफुट से लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 179/3 33.3 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को कुलदीप यादव, डॉट बॉल!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
-
6अफ़ग़ानिस्तान – 179/3 33.2 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को कुलदीप यादव, छक्का! रॉंग वन को काफी जल्दी पिक कर लिया| हैमर्ड! पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे मिड विकेट के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किया|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 173/3 33.1 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को कुलदीप यादव, डॉट गेंद, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
-
33 ओवर की समाप्ति 0,0,1,1,4,6, (173 रन 3 विकेट )
-
6अफ़ग़ानिस्तान – 173/3 33.0 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को हार्दिक पंड्या, छक्का! कमाल का शॉट! बेहतरीन बल्लेबाज़ी का नमूना पेश कर रहे हैं कप्तान साहब| बल्लेबाज़ ने इसे काफी लेट खेला थर्ड मैन के ऊपर से निकल गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| 173/3 अफगानिस्तान|
-
4अफ़ग़ानिस्तान – 167/3 32.5 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को हार्दिक पंड्या, चौका! इसी के साथ कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी का भी अर्धशतक पूरा हो जाएगा| फिर से ड्रेसिंग रूम से तालियाँ बजी है| एक कड़क कट शॉट इस गेंद पर खेला था| जडेजा जैसे फील्डर डाईव लगाकर उसे रोक नहीं पाए तो सोचिये शॉट कैसा कड़क होगा| चार रन मिले यहाँ पर|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 163/3 32.4 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को हार्दिक पंड्या, सिंगल, इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 162/3 32.3 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को हार्दिक पंड्या, बाउंसर गेंद| स्क्वायर लेग की तरफ उसे पुल कर दिया| डीप में एक फील्डर तैनात, टप्पा खाकर उनतक गई गेंद| एक ही रन मिल पायेगा|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 161/3 32.2 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को हार्दिक पंड्या, गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 161/3 32.1 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को हार्दिक पंड्या, डॉट गेंद!! ऑफ़ स्टम्प लाइन की फुल गेंद| सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हो सका|
-
32 ओवर की समाप्ति 0,1,4,1,0,2, (161 रन 3 विकेट )
-
2अफ़ग़ानिस्तान – 161/3 32.0 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को मोहम्मद सिराज, दुग्गी और इसी के साथ अजमतुल्लाह ओमरज़ाई का अर्धशतक पूरा हो गया| कमाल की पारी अपनी टीम के लये खेली है| एक अहम समय पर तेम को मुश्किल परिस्थिति से उभारा है| ड्रेसिंग रूम से उनके लिए तालियाँ बजती हुई| मिड विकेट की तरफ इस गेंद को खेला था जहाँ से दो रन हासिल हो गया|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 159/3 31.5 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को मोहम्मद सिराज, पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 159/3 31.4 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को मोहम्मद सिराज, इस बार ऑन साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हो गया|
-
4अफ़ग़ानिस्तान – 158/3 31.3 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को मोहम्मद सिराज, चौका! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके और तेज़ी से सीमा रेखा को पार कर गई|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 154/3 31.2 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को मोहम्मद सिराज, सिंगल!! हार्ड लेंथ गेंद| कवर्स की तरफ उसे पुश कर दिया| डीप में गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 153/3 31.1 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को मोहम्मद सिराज, अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
-
31 ओवर की समाप्ति 1,0,1,0,0,4, (153 रन 3 विकेट )
-
4अफ़ग़ानिस्तान – 153/3 31.0 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को जसप्रीत बुमराह, चौका! बढ़िया स्क्वायर ड्राइव!! रूम बनाकर विकेट लाइन की गेंद पर शॉट खेला| डीप पॉइंट फील्डर से काफी दूर रही गेंद और सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| इसी के साथ अफगानिस्तान का 150 रन भी पूरा हो गया| एक बेहतरीन साझेदारी यहाँ पर पनपती हुई|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 149/3 30.5 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को जसप्रीत बुमराह, एक और प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| डिफेंड करने का प्रयास लेकिन लाइन से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 149/3 30.4 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को जसप्रीत बुमराह, प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| ड्राइव करने का प्रयास लेकिन स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 149/3 30.3 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को जसप्रीत बुमराह, सिंगल!! फुल गेंद को इस बार कवर्स की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल कर लिया|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 148/3 30.2 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को जसप्रीत बुमराह, डॉट बॉल!! इस बार हल्का सा गेंद को ऑफ़ साइड पर पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 148/3 30.1 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को जसप्रीत बुमराह, पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
-
30 ओवर की समाप्ति 4,1,4,1,0,0, (147 रन 3 विकेट )
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 147/3 30.0 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को मोहम्मद सिराज, डॉट बॉल के साथ सिराज के एक महंगे ओवर की हुई समाप्ति| लो फुल टॉस गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की तरफ खेला जिसे ईशान ने फील्ड कर लिया| रन नहीं हुआ| 147/3 अफगानिस्तान|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 147/3 29.5 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को मोहम्मद सिराज, बढ़िया यॉर्कर!! सटीक लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे सही समय पर लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 147/3 29.4 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को मोहम्मद सिराज, सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
-
4अफ़ग़ानिस्तान – 146/3 29.3 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को मोहम्मद सिराज, एक और चौका इस ओवर से आता हुआ| अपर कट शॉट खेला गया यहाँ पर| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल कर ली है|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 142/3 29.2 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को मोहम्मद सिराज, समझदारी भरा सिंगल!! इस बार पुश किया गेंद को और गैप से सिंगल हासिल किया|
-
4अफ़ग़ानिस्तान – 141/3 29.1 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को मोहम्मद सिराज, चौका! बाउंड्री के साथ ओवर की शुरुआत हुई है| पहली ही गेंद पर आक्रमण करते हुए सिराज पर दबाव डाला है| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 137/3 29.0 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को जसप्रीत बुमराह, स्लोवर बॉल के साथ जस्सी के एक शानदार ओवर की हुई समाप्ति| डिप कर रही थी ये गेंद जिसे बारीकी के साथ परखते हुए बल्लेबाज़ ने सही समय पर डिफेंड कर दिया| 137/3 अफगानिस्तान|
-
29 ओवर की समाप्ति 1,1(1WD),1,0,1(1LB),0, (137 रन 3 विकेट )
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 137/3 28.5 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को जसप्रीत बुमराह, लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|
-
LBअफ़ग़ानिस्तान – 137/3 28.4 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को जसप्रीत बुमराह, लेग बाई के रूप में आया रन| सटीक यॉर्कर!! एंगल से बाहर निकल रही थी गेंद| बल्लेबाज़ को बीट करते हुए पैड्स को जाकर लगी| ऑफ़ साइड पर गैप में गई जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|
-
0अफ़ग़ानिस्तान – 136/3 28.3 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को जसप्रीत बुमराह, बेहतरीन यॉर्कर!! सही समय पर बल्लेबाज़ ने उसकी लाइन में आकर उसे ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 136/3 28.2 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को जसप्रीत बुमराह, सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
-
WDअफ़ग़ानिस्तान – 135/3 28.2 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को जसप्रीत बुमराह, वाइड! बाउंसर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ के काफी ऊपर से निकली और कीपर ने इसे अपना दस्तानों में लिया|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 134/3 28.1 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को जसप्रीत बुमराह, सिंगल!! गुड लेंथ गेंद| क्रीज़ के अंदर रहकर ऑफ़ साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
-
28 ओवर की समाप्ति 1,6,1,1,2,1, (133 रन 3 विकेट )
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 133/3 28.0 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को रवींद्र जडेजा, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से ऑफ़ साइड पर पुश करते हुए एक रन बटोर लिया गया|
-
2अफ़ग़ानिस्तान – 132/3 27.5 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को रवींद्र जडेजा, बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच जहाँ से दो रन का मौका बन गया है| कवर्स की तरफ बैक फुट से गेंद को पंच किया, दो रन मिल गया|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 130/3 27.4 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को रवींद्र जडेजा, एक और सिंगल यहाँ पर हासिल हो जाएगा| इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 129/3 27.3 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को रवींद्र जडेजा, सिंगल से इस बार काम चालायेंगे बल्लेबाज़| ओमरज़ाई ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
-
6अफ़ग़ानिस्तान – 128/3 27.2 ओवर्स
अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को रवींद्र जडेजा, छक्का! टर्न के विरुद्ध रिस्क लिया और लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट खेला| बीच बल्ले से लगने के बाद बॉल सीधे दर्शकों के बीच जाकर गिरी छह रनों के लिए|
-
1अफ़ग़ानिस्तान – 122/3 27.1 ओवर्स
हशमतुल्लाह शाहिदी को रवींद्र जडेजा, सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
-
27 ओवर की समाप्ति 1,0,0,2,0,0, (121 रन 3 विकेट )