*राज स्तरीय अंग्रेजी ओलम्पियाड में प्रियांशु पवार ने चौथा स्थान प्राप्त किया लगा बधाईयो का ताता*
हरसूद ।।राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलम्पियाड में सीएम राईज हरसूद कक्षा तीसरी से प्रियांशु अरुणा देवीसिंह पंवार ने प्रतियोगी सम्मान समारोह में स्थान आई ए एस ई , गीतांजलि परिसर , डी आई जी बंगले के पास भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा दूसरी से आठवीं तक के चयनित बच्चों में से राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलम्पियाड परीक्षा परिणाम घोषित में से टाप 06बच्चो में। से चौथा स्थान प्राप्त कर माता पिता, शिक्षक, स्कूल, ग्राम, एवं जिला खंडवा का नाम रोशन कर बंजारा समाज का नाम भी रोशन किया श्यामलाल राठौड़ नानाजी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भांजे श्री आप भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में भी और अधिक निखर कर शिखर पर पहुंचेंगे और अपने चहेतों को गौरवान्वित करेंगे इन्हीं अपेक्षाओ के साथ पुनः बधाई व हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूंll