Breaking News in Primes

धरमजयगढ़ नगर पंचायत वार्ड क्र.06 से पार्षद प्रत्याशी रोहित बेहरा नेता नहीं बेटा चुनिए

0 14

*धरमजयगढ़ नगर पंचायत वार्ड क्र.06 से पार्षद प्रत्याशी रोहित बेहरा नेता नहीं बेटा चुनिए*

 

धरमजयगढ़ वार्ड क्रमांक 06 से कांग्रेस पार्टी के पंजा छाप से युवा पार्षद प्रत्याशी रोहित बेहरा ने स्थानीय मीडिया के माध्यम से वार्डवासियों से विनम्र अपील करते हुए कहा कि,मैं एक पढ़ा लिखा व्यक्ति हूं और यहां की जनता की भावनाओं को समझता हूं,यहां की भोलीभाली जनता के साथ अन्य पार्टी के लोगों ने बीते वर्षों में अब तक छलने का काम किया है।चूंकि इस वार्ड के लोगों से मेरे माता श्रीमती कमलेश बाई बेहरा, और मेरे पिता श्री मोतीलाल बेहरा का पुराने समय से पारिवारिक संबंध रहा है,इसलिए मैं यहां किसी परिचय का मोहताज नहीं हूं, मुझे वार्ड नंबर 06 के लोगों से से काफी लगाव है,यहां की सभी वरिष्ठ सम्माननीय जनता जनार्दन का मैं बेटा समान हूं,इसलिए मैं चाहता हूं कि यहां की जनता इस बार नेता नहीं बेटा चुनें,।

 

 

 

मैं रोहित बेहरा सिविल इंजीनियर हूं ,मेरे बड़े भैया आर्मी में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं,और मैं समाजसेवा करना चाहता हूं,समाजसेवा करना ही मेरे जीवन का एक मात्र उद्देश्य है,मेरी काबिलियत पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस पार्टी ने मुझे पंजा छाप से पार्षद चुनाव लड़ने का मौका दिया है,विधायक लालजीत भैया और पार्टी के सभी वरिष्ठ ,लोगों का मुझे आशीर्वाद मिला है,आप सभी मतदाता गण का सहयोग आशीर्वाद चाहता हूं एकबार आप भी मेरे ऊपर भरोसा करके पूर्ण बहुमत से मुझे जिताएं,मैं आपको निराश नहीं होने दूंगा।वैसे मुझे यहां जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है,जिसके लिए मैं सदैव उनका ऋणी और आभारी रहूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!