सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिरों में किया गया सरस्वती पूजन
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना कर हवन किया गया...
सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिरों में किया गया सरस्वती पूजन
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना कर हवन किया गया…
नानपुर से राजेश राठौड़ की रिपोर्ट
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना कर हवन किया गया। इस पर्व को प्रवेशोत्सव के रूप में भी मनाया गया।
प्रधानाचार्य ललित दीदी चौहान ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती का पूजन अर्चन एवं हवन कर आराधना की। इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से मां शारदा के चित्र पर फूलों के साथ विभिन्न सामग्री अर्पित करने के साथ ही भजन एवं कीर्तन किए गए। सरस्वती शिशु मंदिर में वसंत पंचमी के अवसर पर पीले वस्त्र पहनकर विद्यालय पहुंचे। विद्यालय परिसर में हवन कुंड तैयार कर जौ तिल व घी की आहुतियां डालकर हवन किया गया। अंत में सभी छात्रों एवं अभिभावकों का तिलक किया गया।
सरस्वती शिशु विधा मंदिर के प्रधानाचार्य ललिता चौहान ने बताया कि वसंत पंचमी के अवसर पर प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी पर्व के अवसर पर मां सरस्वती का पूजन किया गया। सरस्वती शिशु विधा मंदिर समिति के प्रमुख राजेश राठौड़ ने कहा कि हमारी वैदिक परंपराएं हमें यज्ञ व पूजन अर्चन करवाकर वातावरण को शुद्ध करने हेतु प्रेरित करती हैं। छात्र-छात्राओं के बीच इस प्रकार के आयोजनों से अपनी संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ती है। कहा कि विद्यालय सदैव अपनी संस्कृति एवं परंपराओं का निर्वहन करता रहता है। अपनी परंपराओं से जुड़ते हैं। उन्होंने वसंत पंचमी के महात्म्य को भी सभी के सम्मुख रखा। इस मौके पर प्रधानाचार्य ललिता दीदी चौहान,राधा दीदी बघेल विद्या मंदिर समिति के प्रमुख राजेश राठौड़,देवेंद्र सोनी,कुलदीप राठौड़ समेत कई शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे।