Breaking News in Primes

शिवराज बोले राहुल वायानाड पहुंचकर बने रणछोड़ दास हम तो यही मरेंगे और यही चुनाव लड़ेंगे लाडली बहन

0 143

विदिशा लोकसभा सीट के प्रत्याशी शिवराज बोले राहुल वायानाड पहुंचकर बने रणछोड़ दास हम तो यही मरेंगे और यही चुनाव लड़ेंगे लाडली बहन और

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

बेटियों का दर्द देखकर बनाई लाडली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना

रायसेन। नामांकन पर्चा के आखिरी दिन शुक्रवार को विदिशा रायसेन लोकसभा सीट के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने रोड़ शो करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे।उनके साथ सांची सीट के भाजपा भाजपा विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष बबलू यशवंत मीणा नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमुना सेन पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी विधायक प्रतिनिधि बृजेश चतुर्वेदी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे ।रायसेन में रोड शो किया रोड सुपर भाजपा में सहित आम नागरिकों ने फूलों की बरसाकर उनका जोरदार स्वागत भी किया गया ।इसके पूर्व भाजपाईयों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा लोकसभा सीट के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस का सूरज अब अस्ताचल की ओर है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे पदों पर रहे राहुल गांधी का भी जनमत ग्राफ अब नीचे आ रहा है ।इसलिए अमेठी सीट छोड़कर अब बायनाट जाकर अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं ।राहुल गांधी अब वायनाट पहुंचकर रणछोड़ दास कहलाने लगे हैं। मैं तो विदिशा रायसेन की धरती पर लड़ूंगा और मरूंगा भी लेकिन मैं रणछोड़दास नहीं बनूंगा। कांग्रेस की हालत बेकार हो गई है ।वर्तमान में कांग्रेस के नेता लगातार कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं।वह पहले काफी पछता रहे थे ।क्योंकि उन्होंने राम जन्मभूमि रामलला की प्रतिमा परप्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण ठुकरा दिया था। अब भाजपा में शामिल होकर बहुत खुश और काफी रात राहत महसूस कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि लाडली बहनों और बेटियों का दुख दर्द देखकर उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की थी ।जिससे वह काफी आत्मनिर्भर और खुशी महसूस कर रही हैं ।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी भरोसे वाली है ।जबकि कांग्रेस की गारंटी बेकार और प्रोपेगेंडा है। जनसभा को सांची सीट के भाजपा विधायक डॉ चौधरी नपाअध्यक्ष सविता जमुना सेन जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बबलू मीणा राकेश शर्मा नरेंद्र सिंह कुशवाहा धीरेंद्र सिंह कुशवाहा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा पूर्व सांसद रमाकांत भारत में भी संबोधित किया। मंच का सफल संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह तोमर ने किया ।भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और रिटर्निंग अभी शर्मा कलेक्टर अरविंद दुबे के पास अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी चौहान इसके पूर्व एक शुभ मुहूर्त का नामांकन पत्र भी पहले दाखिल कर चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!