Breaking News in Primes

रबी एवं खरीफ फसलों की गिरदावली करने वाले सर्वेयरों ने कलेक्टर के नाम उप तहसील दमुआ को सौंपा ज्ञापन।

0 169

रबी एवं खरीफ फसलों की गिरदावली करने वाले सर्वेयरों ने कलेक्टर के नाम उप तहसील दमुआ को सौंपा ज्ञापन।

दमुआ

ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारी गिरदावली का कार्य आसान करने के लिए चिन्हित लोगों को गिरदावली के लिए काम में लगाया गया है जिसके तहत रबि एवं खरीफ फसलों की गिरदावली उनके द्वारा की जाती है जिन्हें सर्वेयर कहा जाता है मगर कार्य करने के पश्चात सही समय पर वेतन न मिल पाने एवं कुछ समस्याओं का सामना करने के कारण सभी सर्वेयरों ने मिलकर दमुआ तहसील में नायब तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि
कि हम सभी सर्वेयरो की नियुक्ति विगत वर्ष जुलाई 2024 से किसान के खेतो की फसलों की गिरदावली का कार्य करने के लिये नियुक्त किया गया है, हम सभी सर्वेयरों ने पूर्ण निष्ठा से कार्य को सम्पन्न किया है परन्तु हमारी कुछ आवश्यक मांगो को पूर्ण नहीं किया गया है जो कि निम्नलिखित है- समस्त सर्वेयरो को हस्ताक्षर युक्त पहचान (आई.डी. कार्ड) प्रदान किया जाये, जिससे सर्वेयरो की पहचान हो सकें। सर्वेयरों को सुरक्षा कीट प्रदान की जायें, जैसे-जूता, छाता, रैन कोट। हम समस्त सर्वेयरों को प्रतिमाह वेतन लागू करके नियमित किया जायें। वर्तमान में होने वाली नये सर्वेयरों की नियुक्ति पर तत्काल रोक लगाई जायें, क्योंकि हम समस्त सर्वेयर पहले से कार्य पर नियुक्त है। समस्त सर्वेयरो का बीमा भी किया जायें, अगर कार्य के दौरान दुर्घटना इत्यदि हो जाने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। सर्वेयरो के पद के नाम को परिवर्तित कर सहायक पटवारी किया जावे। फार्मर रजिस्ट्री का भुगतान करवाने हेतु भी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर महोदय छिंदवाड़ा को आवेदन दिया है जिसमें
तहसील जुन्नारदेव में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य का आयोजन सभी 97 पंचायतों में किया गया था. फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में प्रति पंचायत को 10,000 /- रूपये भुगतान किया गया है परन्तु किसी भी सर्वेयर को फार्मर रजिस्ट्री का भुगतान आज दिनांक तक नहीं प्राप्त हुआ है। पंचायतों में सर्वेयरो द्वारा बात की गई परन्तु पंचायत के आला अधिकारी द्वारा यह कहा जा रहा है आपका भुगतान उस परिस्थिति में किया जायेगा, जब आप पटवारी का प्रमाणीकरण या कार्यालय का आदेश प्रदान करें, जिसमें हम सभी सर्वेयरो की रूचि बनी रहे। सभी सर्वेयरों ने मिलकर कलेक्टर से निवेदन किया है कि पटवारी को प्रतिवेदन देने के लिये आदेशित करें। जिससे हम सभी सर्वेयरो का भुगतान होना संभव हो सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!