Breaking News in Primes

क्या महेश कुमार मंगल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उच्च न्यायलय जौधपुर से है ऊपर ? 

आदेश को दर किनार करते हुए चला रहे मनमर्जी

0 256

क्या महेश कुमार मंगल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उच्च न्यायलय जौधपुर से है ऊपर ?

 

आदेश को दर किनार करते हुए चला रहे मनमर्जी

 

हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन को बदनाम करने की हो रही कोशिश

 

धौलपुर । हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन द्वारा 7 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मनियां जिला धौलपुर में किया गया है पिछले माह ही माननीय उच्च न्यायलय जौधपुर द्वारा शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार को आदेश देते हुए कहा था की हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन एस 33939 एक पंजीकृत व मान्यता प्राप्त संस्था है जिसकी राज्य इकाई राजस्थान राज्य हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स है तथा इसे कार्य करने से नही रोका जाए

 

राज्य सचिव विजय कुमार ने बताया की हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन एस 33939 / 1998 से पंजीकृत व मान्यता प्राप्त संस्था है किन्तु भ्रष्ट मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मंगल द्वारा संस्था को बदनाम करने के इरादे से एक पत्र जारी कर भ्रम फोलाया जा रहा है की हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन मान्यता प्राप्त संस्था नहीं है जब राज्य सचिव विजय कुमार द्वारा फोन के माध्यम से महेश कुमार मंगल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होने माननीय उच्च न्यायलय जौधपुर के आदेश को मानने से ईकार किया और कहा की मे माननीय उच्च न्यायलय जौधपुर के पत्रो से संतुष्ट नहीं हूँ तथा जब राज्य सचिव विजय कुमार द्वारा स्वम जाकर महेश कुमार मंगल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को मिलकर पुछा गया की आप किस आधार पर यह पत्र जारी कर लिखते है की हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन एस 33939 गैर मान्यता प्राप्त संस्था है तो जिला शिक्षा अधिकारी आपनी कुर्सी छोडकर भागते नजर आए।

 

राज्य सचिव श्री विजय कुमार ने बताया की महेश कुमार मंगल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जानबुझ कर फर्जी संस्था हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य 100052 को मान्यता प्राप्त संस्था बताया जबकी भारत सरकार ने दिनांक 08.09.2025 को शिक्षा विभाग को अवगत कराया था की यह संस्था हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य 100052 मान्यता प्राप्त संस्था नही है।

 

 

नई दिल्ली से आई प्रतिक्रिया

 

राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ अतुल कुमार द्वारा स्पष्ट किया गया कि जिला शिक्षा अधिकारी भारत स्काउट गाइड और हिंदुस्तान स्काउट्स गाइड्स के संवैधानिक ढांचे के संबंध में भ्रम की स्थिति में है। भारत सरकार के द्वारा भारत स्काउट और गाइड तथा हिंदुस्तान स्काउट गाइड दोनों संपूर्ण देश में स्काउटिंग प्रशिक्षण के लिए मान्यता प्राप्त है। बीएसजी में जिला शिक्षा अधिकारी बीएससी के भी बड़े अधिकारी होता है। बीएसजी पदाधिकारी होने के नाते प्रशिक्षक को उनसे किसी भी प्रशिक्षण शिविर की लिए अनुमति लेनी होती है।

परंतु हिस्कागा के मामले में ऐसा नहीं है। हिंदुस्तान स्काउट्स गाइड्स में राज्य सचिव अथवा राष्ट्रीय पदाधिकारी की अनुमति पर प्रशिक्षक विद्यालय के अंदर में प्रशिक्षण शिविर कर सकते हैं। प्रशिक्षक व जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में समझने में भूल हुई है। जोधपुर उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि पेटीशनर Association मतलब हिंदुस्तान स्काउट गाइड नई दिल्ली की जयपुर शाखा को कार्य करने से ना रोका जाए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!