मेडिकल, क्लीनिक स्टोरों में स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग संयुक्त छापेमारी से मचा हड़कंप।
*अरविंद सिंह परिवार सीधी*
आबैध रुप से संचालित क्लीक, मेडिकल स्टोर झोलाछाप डॉक्टरों को खिलाफ के स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त छापेमारी कार्यवाही से क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब मेन मार्केट मझौली में मेडिकल स्टोर के आड़ में संचालित मिनी मिनी नर्सिंग होम में स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम पहच छापामार कार्यवाही करते हुए पूरा घर शील किया गया है। जिसकी खबर करंट की तरह क्षेत्र में फैल गई जहां अन्य कई क्लीनिक जो मेडिकल स्टोर के आड़ में संचालित हो रही है तथा झोलाछाप बंगाली डाक्टर क्लीनिक बन्द कर रफूचक्कर हो गए। मिली जानकारी के अनुसार टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए संजीवनी मेडिकल मझौली जो मिनी नर्सिंग होम के रुप में केई वर्षों से संचालित थी, उमरिया मेडिकल एवं एक बंगाली डाक्टर जो उमरिया में केई वर्षों से लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहा था और अभी हाल में भी एक मामला सामने आया है को शील किया गया है।
उक्त खबर सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक प्रकाशित की गई है वास्तविक रूप से अगले अंक में प्रकाशित की जाएगी।