घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तिरंगा यात्रा निकाला
दैनिक प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़
स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी
हाई सेकेंडरी मिडिल व प्राथमिक शाला के बच्चो ने रैली निकाल कर हर घर में तिरंगा लहराने कि नारे बाजी करते हुए बच्चों मे बड़ी खुशहाली का माहौल देखने को मिला विशेष बात यह है कि पटना थाना अंतर्गत ग्राम रनई के के हाई स्कूल के प्रचार प्राचार्य भास्कर आनंद कुशवाहा ने बताया कि हमें हमारे बच्चे ही कह रहे हैं हर घर में तिरंगा लहराने का पूरे विद्यालयों में आसपास के शहरों मेतिरंगा लहराने का जो अभियान चल रहा है यह परंपरा कई वर्षों से चल रहा है हमें गर्व है कि हमारा देश आजादी के बाद भी हमारे भारत माता की शान को अपने जान से ज्यादा हमारे भारत वासियों को प्यारी है इसे आजादी के तौर पर हमारे छत्तीसगढ़ में नहीं बल्कि पूरे देश में घर-घर में तिरंगा झंडा लहराने का संकल्प लिया भास्कर आनंद कुशवाहा ने बताया कि हमारे इस स्कूल में यहांआज मुझे 15 साल से ऊपर हो गए जब से मैं यहां पदस्थ हूं हमारे स्कूल के बच्चे इसी तरह से कई रैलियां निकाल कर गांव में कई योजनाओं को जैसे नशा मुक्ति के खिलाफ बच्चों के पढ़ाई के भविष्य के खिलाफ स्वस्थ साफ-सफाई उनके खिलाफ गुंडा बदमाशों के खिलाफ जागरुक करते हैं जिससे आए दिन युवा पीढ़ी संभल कर रहे लोगों तक सूचना देते हैं कि हम जैसे हैं आपके बच्चे भी हमारे जैसे बने और अपने आगे भी इस बातों को लोगों तक कहें इस प्रकार से रैलि निकलते हुए हाई सेकेंडरी के बच्चोंने शानदार प्रदर्शन किया।