Breaking News in Primes

एक छोटे से गांव के वशिम खान ने वकिल की परिक्षा पास करके माता पिता का नाम रोशन किया

0 20

एक छोटे से गांव के वशिम खान ने वकिल की परिक्षा पास करके माता पिता का नाम रोशन किया

खरगोन जिले से प्राईम संदेश

 

वशिम पिता शाहिद खान ग्राम रोमचिचली पोस्ट बरुड़ तहसील व जिला खरगोन का निवासी है जिसने लोक बंदु राज नारायण लॉ कॉलेज से एल एल बी करी है जिसमें कल श्याम को सिक्स सेम फाइनल ईयर का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें वसीम खान ने प्रथम श्रेणी हासिल की और कामयाबी पाई है रिजल्ट घोषित होने के बाद वसीम खान के परिवार में खुशियां छाई है की वसीम खान सफल हो चुका है वसीम खान ने बताया कि मेरे माता-पिता का सपना था की मैं एक वकील बनु मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन मैं आज बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने कामयाबी पाई है और मेरे माता-पिता का सपना पूरा किया मैं आज बहुत खुश हूं की मैंने एलएलबी फाइनल की और फाइनल ईयर के सिक्स सेम में प्रथम श्रेणी हासिल करके कामयाबी पाई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!