Breaking News in Primes

भवानी मंडी में जन रो हक जन रे द्वार शिविर में 7 साल से परेशान युवक को मिला जाती और मूल निवासी प्रमाण पत्र

0 124

भवानी मंडी में जन रो हक जन रे द्वार शिविर में 7 साल से परेशान युवक को मिला जाती और मूल निवासी प्रमाण पत्र

संवादाता ओम सोनी

राजस्थान सरकार द्वारा घर घर जाकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने के लिए किए जा रहे शिविर आयोजनों में भवानीमंडी उपखंड के ग्राम करावन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे के अंतर्गत आयोजित जन रो हक जन रे द्वार शिविर में 7 साल से अपने जाती एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र के भटक रहे 17 वर्षीय युवक पीयूष बैरागी जो की विगत सात आठ साल पहले अपने माता पिता के निधन के बाद से अपने मामा मनीष बैरागी के साथ निवास कर रहा है तथा तभी से वह अपने प्रमाण पत्रों को पाने के लिए विगत लगभग 8 साल से प्रयासरत था तथा कई बार ई मित्र पर आवेदन करने के बाद भी तकनीकी कमियों के चलते अपने प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर पा रहा था। आयोजित शिविर में उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे के साथ पचपहाड़ तहसीलदार अब्दुल हमीद द्वारा शिविर में ही युवक के प्रमाण पत्रों में आ रही समस्या का समाधान कर त्रुटियों को दूर करते हुए तुरंत प्रमाणपत्र सौंपा गया जिससे वह अब पालनहार योजना सहित राज्य सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ ले सकेगा शिविर में एसडीएम श्रद्धा गोमे, तहसीलदार अब्दुल हाफिज, सरपंच बालू सिंह पडियार,सरपंच प्रतिनिधि शिव सिंह पडियार सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रमाण पत्रों को प्राप्त कर युवक ने खुशी जाहिर करते हुए उसके परिजनों के साथ सभी का आभार व्यक्त किया।

फोटो :~000 एसडीएम गोमे से प्रमाण पत्र प्राप्त करता युवक

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!