News By- हिमांशु उपाध्याय
आज नगर पालिका परिषद मंझनपुर के वार्ड नं 20 चंद्रशेखर आजाद नगर (गौसपुर टिकरी) निवासी अनिल कुमार लोधी जी के परिवार से मिला 3 साल पहले उनके पिता स्व• सुखलाल लोधी जी का #निधन हो गया था, जिसके बाद परिवार में कठिनाइयाँ आईं, इसी बीच, दु:खद समाचार मिला कि अनिल की माता जी का #कल_निधन हो गया था।
साथ ही उनको #आर्थिक_मदद करते हुए #खाद्य_सामग्री प्रदान की हर सम्भव मदद के लिए अस्वस्थ किया। इस दुखद स्थिति में शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और उनकी मदद का वचन दिया, अनिल जी की चार बहनें हैं, जिनकी शादी की जिम्मेदारी ली, साथ ही, अनिल कुमार जी को नगर पालिका मंझनपुर में नौकरी देने की भी पहल की, ताकि उनके परिवार को थोड़ी राहत मिल सके।
हम सभी एक परिवार की तरह एक-दूसरे की मदद करें, यही हमारी समाजिक जिम्मेदारी है, भगवान से प्रार्थना है कि उनके आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस कठिन समय में संबल मिले। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष बीरेंद्र फौजी, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री शिव प्रताप मौर्य जी, नि• मंडल अध्यक्ष श्री महेश लोधी जी, श्री विजय तिवारी जी, लेखा लिपिक श्री संजय कुमार गुप्ता जी, सभासद श्री राजू पाल जी, श्री आर्यवीर लोधी जी, श्री निरंजन चौधरी जी, श्री ज्ञानेंद्र तिवारी जी, उपस्थित रहे।