खबर के चलते ही कर्मचारी पंहुचे गनियारी लिस्ट बनाई बोले चंदा इकट्ठा कर विधुत विभाग आ जाना दो तीन दिन में डीपी आयेगी
*खबर के चलते ही कर्मचारी पंहुचे गनियारी लिस्ट बनाई बोले चंदा इकट्ठा कर विधुत विभाग आ जाना दो तीन दिन में डीपी आयेगी*
*विधुत विभाग अधिकारी जरा बताइए किस प्रकार का चंदा इकट्ठा करने को कहा*
*हरिओम सोंधिया की रिपोर्ट*
राजगढ़। चूनाव नजदीक है जनता परेशान हैं नरसिंहगढ़ विधुत विभाग की लापरवाही सामने है 15 दिनों से गांव में पावर सप्लाई बंद लाइन मेन देखते हुए निकल जाते लेकिन नहीं हुआ कोई सुधार नरसिंहगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनियारी खबर सोशल मीडिया पर चलते ही विधुत विभाग के कर्मचारी पंहुचे गनियारी। बता दें कि कई दिनों से डीपी ख़राब है विधुत विभाग की लापरवाही और लाइन मेन को नहीं पड़ता कोई फर्क। आपको बता दें कि बीते 15 दिनों से गांव की बिजली पावर सप्लाई बंद पड़ी है, जिसमें गांव की बोरिंग बंद होने से गांव में पानी नहीं अब इतनी तपती धूप में महिलाएं कहां जाये पानी भरने पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा इन अधिकारियों की लापरवाही से विधुत विभाग के अधिकारियों का नहीं इस और ध्यान मेन रोड बोड़ा पचोर गनियारी कालोनी में स्थित डीपी के सामने से लाइन मेन निकाल जाते लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है, जिसके कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है, खबर के चलते ही विधुत विभाग के कर्मचारी गांव में पहुंचें और लिस्ट बना कर चले गए,
*मामले में विधुत विभाग के सुपरवाइजर को फोन किया लेकिन साहब ने तो फोन ही काट दिया खेर कोई बात नहीं*
*इतने में ही खबर सोशल मीडिया पर चलने के कुछ समय बाद आया बिजली के कर्मचारी का फोन जिसमें साहब का कहना है दो से तीन दिन में डीपी चालू हो जाएगी*
*इधर गांव वालों का कहना है कि दो कर्मचारी आए थे गांव में और कहने लगे गांव का 70 हजार रुपए बिल बकाया है सब गांव वाले चंदा इकट्ठा करके विधुत विभाग आ जना तब डीपी रखी जायेगी इतने में कर्मचारियों ने लिस्ट बनाई और निकल गऐ, जनता तो परेशान हैं वहीं दूसरी और चूनाव भी नजदीक है क्या फर्क पड़ता है,*