रिपोर्टर कुणाल दशोरे नेपानगर
*नेपानगर में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन*
नेपानगर ले नेहरु स्टेडियम ग्राउंड पर 12 अप्रैल से लेदर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था जिसका समापन किया गया शेख जुनेद ने बताया कि कुल 04 टीमों ने भाग लिया था जिसमे नेपानगर, बुरहानपुर सहित खंडवा की टीमों ने अपना खेल का प्रदर्शन किया प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नेपानगर स्ट्राइकर्स और बी.एस.ए.के मध्य खेला गया जिसमें बी.एस.ए.बुरहानपुर से टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और 152का लक्ष्य दिया जवाब में नेपानगर स्ट्राइकर्स से 153बना कर फाइनल मुकाबले में अपनी जीत दर्ज करवाई जिसमे शेख जुनेद ने 25रन आशिक 35रन बना कर अच्छी साझेदारी निभाई मेन ऑफ सीरीज रजत सुगंधि,आशिक बेस्ट बॉलर,बेस्ट ऑलराउंडर अंकित मिश्रा रहे आप को बता दे कार्यक्रम के अतिथि के राजेश पटेल लारा ने विजेता,उपविजेता, टीमों को पुरस्कृत करके बधाई दी और कहा कि सभी युवा साथियों को इसी तरह अपने अपने खेल का अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करना होगा जिसे बड़े स्तर अपने खेल का प्रदर्शन कर अपने शहर का नाम रोशन कर सके आगे भी ऐसी खेल गतिविधियां चलाते रहे हम सब हर संभव प्रयास करेंगे |