समर्थन मूल्य पर खरीदी: कृषि उपज मंडी में लग रहे उपज के ढेर दाम भी समर्थन मूल्य से
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
ज्यादा,खरीदी केंद्रों पर कांटा पूजन उपज पहुंची लेकिन नहीं था बारदाना
रायसेन. समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है।इसके लिए अनाज भरे वेयर हाउस में भी पूजन
शासन के निर्देश हैं कि जिन वेयर हाउस में पहले से अनाज भरा हुआ है वहां केंद्र नहीं बनाए जाएंगे लेकिन जिले में कुछ केंद्र ऐसे हैं, जहां पुराना अनाज भरा हुआ है। ऐसे केंद्रों पर तौल कांटा पूजन किया गया। शासन के यह भी निर्देश हैं कि वेयर हाउस पर गेहूं के ढेर नहीं लगाए जाएंगे, लेकिन इस निर्देश को भी जिले में अनदेखा किया जा है।
रायसेन जिले में समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर समितियों ने तौल कांटों की पूजन कर खरीदी के लिए पूरी तैयारी कर ली है।हालांकि अभी तक केंद्रों पर बारदाना नहीं पहुंचा है। इसलिए सोमवार को खरीदी शुरू नहीं हो सकी। जबकि कुछ केंद्रों पर किसान उपज लेकर पहुंच गए थे। दूसरी ओर तीन दिन के अवकाश के बाद खुली मंडियों में गेहूं की जमकर आवक हुई और किसानों को उपज के दाम भी खूब मिले। हालांकि मंडी में वार्षिक लेखाबंदी होने के कारण विधिवत नीलामी नहीं हुई लेकिन व्यापारियों ने सौदा पत्रक पर खरीदी की। गेहूं के साथ धान की भी आवक हुई। जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 996 किसानों ने ही गेहूं बेचने के लिए स्लॉट बुक कराए हैं। जबकि जिले में गेहूं की कटाई तेज हो गई है। लेकिन उपज मंडियों में पहुंच रही है। मंडियों में किसानों को 2700 रुपए क्विंटल तक दाम मिल रहे हैं।जबकि समर्थन मूल्य 2400 रुपए क्विंटल है।
बारदाना आया बंटा नहीं
नॉन से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बारदाना आ चुका है, लेकिन केंद्रों का निर्धारण देरी से होने से बारदाना नहीं पहुंच सका है। नागरिक अपूर्ति निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारदाना की 26 हजार गठाने आ गई हैं। एक गठान में 500 नग बारदाना की होती।