Breaking News in Primes

घर में नारी लक्ष्मी पूज्य योग्य:नरेंद्र शिवाजी पटेल भारतीय संस्कृति में नारियों का

0 379

घर में नारी लक्ष्मी पूज्य योग्य:नरेंद्र शिवाजी पटेल भारतीय संस्कृति में नारियों का

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

होता है हमेशा सम्मान-सविता जमना सेन

रायसेन।महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा 7 गुरुवार

को दोपहर 2 बजे रायसेन के शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय प्रांगण में महिला दिवस एवं साड़ी वॉकथान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि की हैसियत से प्रदेश लोक स्वास्थ्य चिकित्सा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल उपस्थित हुए।जबकि नपाध्यक्ष सविता जमना सेन जिपं सीईओ अंजू पवन भदौरिया नपा सीएमओ रायसेन सुरेखा जाटव एडीएम श्वेता पवार डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग पीआरओ अनुभा सिंह सांची की सीईओ बन्दू सूर्यवंशी भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष हेमलता रघुवंशी ज्योति सेन ममता कुशवाहा,सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री मेडिकल ऑफिसर डॉ एमएल अहिरवार विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री नरेंद्र पटेल सीईओ अंजू पवन भदौरिया नपाध्यक्ष सविता सेन द्वारा वूमन डे पर महिलाओं का सम्मान भी किया गया।

रैंप पर महिलाओं ने साड़ी परिधान पहन कर बिखेरे जलवे

शहर के गर्ल्स हासे स्कूल ग्राउंड में वूमंस डे के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।रंग बिरंगी साडी पहनकर युवतियों व महिलाओं ने एक के बाद एक रैंप पर जलवे बिखेरते हुए अपना परिचय दिया।वहीं गर्ल्स हासे स्कूल रायसेन की बालिकाओं ने पंजाब पश्चिम बंगाल गुजरात मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों की साड़ियां पहनकर आंखों पर काले चश्मे लगाकर सज धजकर जमकर धूम मचाई।वहीं एक बालिका के फिल्मी गानों के बीच एकल नृत्य प्रस्तुति ने उपस्थित महिलाओं का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस घर में महिलाओं का सम्मान होता है वहां धन की देवी लक्ष्मी देवी का वास होता है।इसीलिए हम सभी को नारियों का सम्मान करना चाहिए।हर शख्स की कामयाबी के पीछे घर की महिलाओं धर्मपत्नी का ही होता है।हमारे भारत देश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान की परंपरा है।उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी मप्र डॉ मोहन सरकार महिलाओं को रोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही हैं।नपाध्यक्ष सविता जमना सेन बोलीं कि जिस घर में नारियों का सम्मान नहीं होता उसका पतन समझो जल्द निश्चित ही है।इसीलिए नारियों का सम्मान हमेशा करना चाहिए।कार्यक्रम में जिपं सीईओ भदौरिया पीआरओ अनुभा सिंह नपा सीएमओ सुरेखा जाटव रानी तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!