Breaking News in Primes

गरज चमक के साथ हुई भारी बारिश ओले भी गिरे चना और मसूर की फसल को नुकसान

0 210

गरज चमक के साथ हुई भारी बारिश ओले भी गिरे चना और मसूर की फसल को नुकसान

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी *जिला *रायसेन*

भारत में किसानों को डाला चिंता में तेज हवा आंधी चलने से आदि हो गई गेहूं की फसल

 

रायसेन। पश्चिमी बिच्छू के प्रभाव से पिछले तीन दिनों से जिले में मौसम बिगड़ा हुआ है मंगलवार की शाम 4:30 बजे करें चमक के साथ भारी बारिश हुई तो कहीं जगह-जगह ओले भी गिरे इसलिए मौसम बारिश में किसानों को तबाह कर दिया है किसने की चना मसूर और तेवड़ा सहित गेहूं की फसल को नुकसान होना बताया जा रहा है क्योंकि कई जगहों पर फसल करने की स्थिति में आ गई थी मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक मौसम ऐसा ही रहेगा कई खेतों में गेहूं की फसल आड़ी हो गई है रायसेन जिले में 4,34011 क्षेत्र में बोवनी की गई है। मार्च के महीने में केआखिरी सप्ताह में फसलें कटना शुरू हो जाएगी।

किसान बोले बारिश से दागी होगी फसल

मासेर के किसान अजब सिंह दांगी पुरुषोत्तम दांगी मदन सिंह ऊधम सिंह दांगी ब्रजेश कुमार राजेन्द्र सिंह मोती लाल अजय कुमार सुरेन्द्र सिंह करमोदिया के किसान सुनील ठाकुर संग्रामपुर के किसान भुजेन्द्र सिंह जादोन बद्री जादोन सबदलपुर के किसान मिट्ठू लाल मीणा ने बतायाजोरदार बारिश आंधी ओलावृष्टि से उनकी चना गेंहू फसलों को भारी नुकसान हुआ है।चना गेंहूं की फसल आड़ी हो चुकी है।उन्होंने बताया कि वर्तमान में चना मसूर और तिवड़ा की फसल पकने की स्थिति में है ।बारिश का पानी लगने से इन दलहनी फसलों का दाना अब दागी हो जाएगा ।बारिश से इन फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचेगा। तेज हवा के साथ-साथ बारिश हुई तो गेहूं की फसल भी आडी हो जाएगी। ऐसी स्थिति में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

सिर्फ मसूर को होगा नुकसान…

वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र नकतरा रायसेन डॉ स्वप्निल दुबे ने बताया कि चना मसूर और तेवड़ा की फसल पकने की स्थिति में है ।रायसेन जिले में कई जगह यह फसल कटने भी लगी है ।अब अगर तेज बारिश होती है तो इन फसलों को ज्यादा नुकसान हो सकता है।तेज आंधी चलने से गेहूं की फसल आड़ी होने का डर बना रहता है।जिलेभर में आफत की बारिश होने से और ग्रामीण क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि के चलते रबि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।लेकिन कुछ ओलावृष्टि के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए हैं। इसलिए बेमौसम बारिश में फिलहाल किसानों को चिंता में डाल दिया है ।जहां खेतों में चना मसूर सरसों की कटाई चल रही है वहां तो गेहूं की फसल खड़ी हुई है ।बारिश ओलावृष्टि से फसलों भारी नुकसान पहुंचा है ।अब किसानों का दर्द बाहर आने लगा है।आंधी और ओलों के गिरने से किसानों की फसल चौपट हो गई है।

जहां ओले गिरे वहां ज्यादा नुकसान

जहां-जहां ओले गिरे हैं वहां ज्यादा नुकसान हुआ है। अभी प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है।जल्द ही सर्वे दल बनाकर फसल नुकसान के सर्वे

कराया जाएगा ।चना मसूर सरसों का धनिया को भी

हो सकता है ।एनपी सुमन उपसंचालक कृषि विभाग रायसेन

कलेक्टर अरविंद दुबे बोले ओलावृष्टि क्षति का सर्वे कराकर दिलाएंगे मुआवजा

कलेक्टर अरविंद दुबे ने ओलावृष्टि से क्षति संबंधित सर्वे कराने के आदेश दिए हैं ।कलेक्टर दुबे ने बताया कि रायसेन जिले की जिन तहसीलों में अतिव्रष्टि ओलावृष्टि हुई है ।उन क्षेत्रों के राजस्व अधिकारियों को सर्वे के निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!