Breaking News in Primes

जंगलों में इमारती लकड़ी सागौन के पेड़ों की अंधाधुंध अवैध कटाई जोरों पर वन महकमे के अफसर बोले कि हमें मालूम नहीं

0 93

जंगलों में इमारती लकड़ी सागौन के पेड़ों की अंधाधुंध अवैध कटाई जोरों पर वन महकमे के अफसर बोले कि हमें मालूम नहीं

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। सामान बंद मंडल औबेदुल्लागंज सर्कल के विनय का बमोरी ढाबा के आसपास एमआरपी लकड़ी साबुन के पेड़ों की जा रही है बताया जाता है कि यहां लंबे ऐसे से लकड़ी माफिया करो सक्रिय है जो रात के अंधेरे में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करके गाड़ियों में लात कर भोपाल जबलपुर सागर रायसेन की आरा मशीनों पर सप्लाई की जा रही है जब अधिकारियों से जंगलों के सागौन के पेड़ों की कटाई के मामले में पूछा गया तो उन्होंने ग़ैर जिम्मेदाराना जवाब दिया कि हम इस मालूम नहीं हम इस मामले को दिखवाते हैं ।

बड़े शहरों में फर्नीचर के लिए सप्लाई करते हैं लकड़ी तस्कर

बताया जाता है कि फेस कीमती एमआरपी लकड़ी साबुन से फर्नीचर बनाए जाते हैं इसलिए बड़े शहरों में इसकी खासी डिमांड रहती है ।इसीलिए ।लकड़ी तस्कर वन महकमे के अधिकारी -कर्मचारियों के गठजोड़ से बड़े पैमाने पर रोजाना रात के अंधेरे में गाड़ियों में सागौन लकड़ियां लोड होकर राजधानी भोपाल रायसेन सागर जबलपुर की आरामशीनों पर सप्लाई कर मोटी कमाई करने में जुटे हुए हैं।बेखौफ होकर लकड़ी तस्कर दिनरात जयपुर जबलपुर नेशनल हाईवे किनारे 34 मील एरिया बिनेका सहित बम्होरी ढाबा के आसपास कटाई कर स्टॉक कर रहे हैं।बाद में लकड़ी तस्कर गाड़ियों में लादकर इन सागौन की सिल्लियों को बड़े पैमाने पर सप्लाई करते हैं।इसके लिए जब मीडिया कर्मियों द्वारा बिनेका वनरेंजर टीआर कुलस्ते को अवगत कराना चाहा लेकिन उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।इसके अलावा सुल्तानपुर चिलवाहा वनरेंज सड़क किनारे घने जंगलों में सागोन के पेड़ों की कटाई बेरोकटोक करते हैं।जंगलों में खड़े जंगल से सागौन लकड़ी के ठूंठ कटाई की कहानी गंवा कर रहे हैं।

इनका कहना है

कहां सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई का मुझे मालूम नहीं।फिर भी हम इसे वनकर्मियों को मौके पर भिजवाकर दिखवाते हैं।हेमंत कुमार रैकवार डीएफओ सामान्य डीएफओ औबेदुल्लागंज

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!