लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
सिद्ध क्षेत्र पथरिया धाम में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
गैरतगंज। गैरतगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुनिया के पास स्थित सिद्ध क्षेत्र पठारिया धाम में 24 व श्री श्री विष्णु महायज्ञ चल रहा है जिसमें काफी संख्या में भक्ति दर्शन के लिए एवं धर्म का लाभ उठाने के लिए पठारिया धाम पहुंच रहे हैं
पठारिया धाम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया गया है भागवत वक्ता के रूप में कथा वाचक श्री सोमनाथ जी महाराज भक्तों को भागवत ज्ञान बताया जा रहा है
पथरिया धाम में श्री श्री विष्णु महायज्ञ के तृतीय दिवस के अवसर पर महा आरती का आयोजन किया गया एवं महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया
महाप्रसादी का आयोजन समनापुर कल के निवासी महेश कुमार शर्मा जी एवं शर्मा परिवार द्वारा किया गया महाप्रसादी में 56 प्रकार का भोग श्री राम रसिया सरकार पथरिया धाम के चरणों में अर्पित किया गया एवं इसके उपरांत महा आरती का आयोजन किया गया इस के उपरांत सभी भक्तों में प्रसादी वितरण की गई इसके उपरांत ही पथरिया धाम पांडा भारत सिंह जी द्वारा निवेदन किया गया सभी भक्तजन भोजन प्रसादी ग्रहण कर जाबे।
पठारिया धाम में आज शर्मा परिवार द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो की रात्रि 8:00 से प्रारंभ होगा