Breaking News in Primes

शाहरुख अहमद जी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए नवयुक्त युवा साजिद खान कानड का स्वागत नगर के युवाओं के द्वारा किया गया

0 264

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िला आगर मालवा जिला महामंत्री शाहरुख अहमद जी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए नवयुक्त युवा साजिद खान कानड का स्वागत नगर के युवाओं के द्वारा किया गया साजिद खान को पुष्प माला पहनाकर मिठाई खिलाकर उनको बधाई दी बधाई करता में मोहित मारू ललित गुर्जर अजय गोस्वामी विनोद गुर्जर कुलदीप राजपूत शिवम कौशल महेंद्र भाई धनराज गुर्जर सबने मिलकर साजिद खान को बधाई दी इसके बाद साजिद खान ने युवाओं को बीजेपी में शामिल किया इनमें मोहित मारू ललित गुर्जर अजय गोस्वामी विनोद गुर्जर कुलदीप राजपूत शिवम कौशल महेंद्र भाई धनराज गुर्जर इनको शामिल कर शपथ दिलाई भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री शाहरुख अहमद जी ने सबको संगठन में जुड़ने के बाद बधाई दी और साजिद खान ने बातचीत के दौरान बताया कि वह हमेशा संगठन को मजबूत बनाने के लिए तत्पर रहेंगे और संगठन के जितने भी नगर और जिले के कार्यकर्ता है हम हर परिस्थिति में एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे ।

 

एवं मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव जी ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वि.डी. शर्मा जी ,प्रदेश प्रवक्ता व मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन डॉ सनवर पटेल जी व मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एम अजाज ख़ान जी का आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!