Breaking News in Primes

शराब दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू11 एकल मदिरा समूहों की कुल 34 मदिरा दुकानों

0 225

शराब दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू11 एकल मदिरा समूहों की कुल 34 मदिरा दुकानों

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

के लॉटरी आवेदन से 22 फरवरी तक होगा निष्पादन

20 फरवरी2024

*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*

 

11 एकल मदिरा समूहों की कुल 34 मदिरा दुकानों का लॉटरी से 22 फरवरी तक होगा निष्पादन :जिले में नवीनीकरण से शेष बची थी दुकान

 

रायसेन राज्य शासन के आदेशानुसार रायसेन जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिनांक 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए जिले में नवीनीकरण से शेष रहे 11 एकल मदिरा समूहों की कुल 34 मदिरा दुकानों का कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा 19 फरवरी को प्रातः 10.30 से दिनांक 22 फरवरी 2024 को शाम 06 बजे तक लॉटरी के माध्यम से निष्पादन किया जा रहा है इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति निर्धारित समयावधि में कार्यालय में उपस्थित होकर जिले में नवीनीकरण से शेष रहे बरेली समूह नकतरा समूह देहगांव समूह दीवानगंज समूह दिल्हारी बम्हौरी समूह सुल्तानपुर समूह सुल्तानगंज समूह उदयपुरा समूह बाड़ी समूह गौहरगंज समूह और सांची समूह की कुल 34 कम्पोजिट मदिरा दुकानों का लॉटरी के माध्यम से निष्पादन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त कलेक्ट्रेट भवन जिला रायसेन में सम्पर्क कर सकते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!