हिनोतिया एवं सती को फाइनल मैच में हराकर गीद गढ़ टोला ने मारी बाजी
दैनिक प्राईम संदेश
कौशल बैरागी क्राइम रिपोर्टर
रायसेन जिले के सांची विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गीदगढ़ के हिनोतिया ग्राउंड पर पिछले 8 दिन से चल रहे (गीदगढ़ प्रीमियर लीग) में आधे दर्जन से जादा टीमो ने भाग लिया जिसमे सेमीफाइनल में गीदगढ़ टोला ने हिनोतिया को हराकर गीदगढ़ टोला ने फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में गीदगढ़ टोला ने सत्ती को हराकर गीदगढ़ टोला ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया मैन ऑफ दा मैच रहे गीदगढ़ टोला के कप्तान राजू धाकड़ टूर्नामेंट आयोजन कर्ता जनपद प्रतिनिधि श्री चरण सिंह अहिरवार जनपद पंचायत सांची ग्राम पंचायत गीदगढ़ जिला रायसेन
मुख्य अतिथि कैलाश बुनकर जनपद सदस्य उचेर प्रतिनिधि भवानी जाटव जनपद सदस्य कारीटोर प्रतिनिधी गुलशेर लोधी जनपद सदस्य जमनिया, सरपंच राकेश जी जमुनिया,
वार्ड क्रमांक 8 सदस्य ग्राम पंचायत गीदगढ़ शुभम विराट धाकड़
अंबाड़ी मांजी ठाकुर
सत्ती से मुबारक भाई, रसीद भाई, मोहन कुशवाह,
हिनोतिया नाराण लोधी, सुनील पाल, लाईक भाई, पर्वत भाई,
गीदगढ़ से लुकमान खां, आरिफ खां, गन्नू पटेल, सैतनसिंह, पहलवान सिंह, विनोद धाकड़, सोनू धाकड़, आदि उपस्थित रहे