श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी का निकला जुलूस जगह-जगह हुआ फूलमालाओं से गर्मजोशी से स्वागत
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
रायसेन। शुक्रवार को दोपहर श्री हिंदु उत्सव समिति रायसेन के पदाधिकारियों का विजयी जुलूस निकाला गया। जिसका जगह-जगह लोगों ने फूलमालाओं को पहनाकर जोरदार स्वागत किया।निर्विरोध बने समिति के अध्यक्ष पंडित कृष्ण मोहन चतुर्वेदी,कार्यवाहक अध्यक्ष राहुल राठौर, रवि गुरुनानी बाली वैष्णव महाराज शामिल हुए उन्होंने लोगों से विजयी आशीर्वाद भी लिया।
यह जुलूस महामाया चौक से ढोलनगाड़े के बीच शुरू होकर गंजबाजार सिद्ध हठीले हनुमान मंदिर से होते हुए कुम्हारपुरा,कोतवाली थाने के सामने से होते हुए सागर भोपाल तिराहे इंडियन चौराहे से माता भगवती देवी मंदिर से वापस महामाया चौक पहुंचकर समापन हुआ।विजयी जुलूस में पूर्व श्री हिउस के अध्यक्ष राजकुमार यादव जमना सेन भावेश खूबचंदानी, लखन चक्रवर्ती, रूपेंद्र चक्रवर्ती, बाबूलाल चक्रवर्ती अशोक सोनी अशोक सेन, रंजीत विश्वकर्मा, जीतू सोनी मनोज यादव,मुकेश राठी,चन्द्रकृष्ण रघुवंशी,मुकेश रघुवंशी दीपक पण्ड्या,बब्लू ठाकुर शिवराज सिंह राजावत,राममोहन चतुर्वेदी अनिल चौरसिया मयंक चतुर्वेदी आदर्श चतुर्वेदीशंकर लाल चक्रवर्ती बाबूलाल चक्रवर्ती,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनयकान्त चतुर्वेदी, सचिव प्रमोद साहू आदि शामिल हुए।