ताइक्वांडो स्पर्धा में शामिल होने खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के लिए रवाना
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
रायसेन। 35 वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो सब जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 24 जनवरी 20 24 तक खेल स्टेडियम परिसर विदिशा में किया गया ।इस स्पर्धा में पुलिस ताइक्वण्डों कमांडो क्लब रायसेन के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रायसेन के खिलाड़ियों ने भाग लेकर दो स्वर्ण पदक दो रजत पदक और तीन कांस्य पदक हासिल किए हैं। पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन के मास्टर कोच दिनेश दिवाकर ने बताया कि उज्जवल मौर्य अंडर 35 किलोग्राम वजन वर्ग में स्वर्ण पदक एवं अंश वर्मा अंडर 41 किलोग्राम वजन वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।यह दोनों खिलाड़ियों का चयन ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दो से 4 फरवरी 20 24 छत्तीसगढ़( रायपुर )के लिए आयोजित 37वीं सब जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हुआ है। रजत प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अक्षिता दुबे सौम्या कुशवाहा दिव्यांश चौधरी कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी तक्ष मौर्य अनय गौर और जयकुमार आदित्य यादव नायरा खत्री नवीन कुशवाहा आदित्य कुशवाहा विवान सरेयाम आदि शामिल है।ताइक्वांडो क्लब पुलिस लाइन के इन खिलाड़ियों के चयन होने पर कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी विकाश कुमार शाहवाल एएसपी केके खरपुसे आरआई पुलिस कविता डामोर जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी मास्टर कोच ताइक्वांडो दिनेश दिवाकर फुटबाल मास्टर कोच विश्वनाथ सिंह बुंदेला2आदि ने बधाई दी है।