प्रत्येक जरूरतमंद तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
है- राज्यमंत्री पटेल
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
राज्यमंत्री पटेल के मुख्य आतिथ्य में छातेर ग्राम पंचायत तथा देवरी नगर परिषद में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित।
रायसेन, 11 जनवरी 2024
जिले के उदयपुरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत छातेर तथा देवरी नगर परिषद में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री पटेल ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आजादी के अमृतकाल में देश के प्रत्येक पात्र और जरूरतमंद नागरिक तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ वितरण किए जा रहे हैं। साथ ही नागरिकों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और आवेदन भी लिए जा रहे हैं। जिससे कि जो नागरिक योजनाओं के लाभ से छूट गए हैं उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में महिलाओं गरीबों किसानों युवाओं सभी वर्गो का विकास हो रहा है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने में हम सभी को हर संभव योगदान देना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अपने देश को 2047 तक दुनिया में नंबर वन बनाना है। शिविर में राज्यमंत्री पटेल द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए।