अभाविपी ने छात्रवृत्ति को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
माखन नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने महाविद्यालय में विगत 6 माह से बंद पड़े छात्रवृत्ति के सभी पोर्टल अति शीघ्र प्रारंभ करने विषय में ज्ञापान दिया . अभाविप मध्यभारत प्रांत छात्रवृत्ति संबधी विभिन्न समस्या पर विगत 6 माह से छात्रवृति का पोर्टल ठप होने के कारण प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी आज छात्रवृत्ति संबधी विभिन्न प्रकार की योजनाएं के लाभ से वंचित हो रहे है। पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति, आवास भत्ता, गाँव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना का लाभ मिलने से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का विद्यार्थी जो छात्रवृत्ति संबधित योजनाओं के माध्यम से महाविद्यालय में प्रवेश लेते है अब उन विद्यार्थियों को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। संबल, पोस्टमेट्रिक जैसी छात्रवृत्ति योजनाओं के सहारे ही उच्च शिक्षा में विद्यार्थी वर्ग का नामांकन प्रतिशत प्रति वर्ष बढ़ता है। ऐसे में 6 माह से छात्रवृत्ति के पोर्टल बंद होना उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही दर्शाता है। बजट व तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए विद्यार्थियों को नकार दिया जाता है जिस कारण व्यवस्थाओं के प्रति विद्यार्थी समुदाय का विश्वास भी घटता जा रहा है।
छात्रहित में निर्णय कर तत्काल प्रभाव से छात्रवृत्ति के सभी पोर्टल प्रारंभ करें व गत वर्ष की लंबित छात्रवृत्ति का लाभ भी अति शीघ्र विद्यार्थी को प्रदान करें। ऐसा करने से हजारों गरीब माध्यम वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा पाने अवसर मिल पाएगा । इस अवसर नगर मंत्री सौरभ प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष कार्तिक कुमार मेहरा, नगर सह मंत्री अमन कीर, गोविंद गोस्वामी, महाविद्यालय अध्यक्ष मनीष यादव कार्यकारणी सदस्य सुशील, करण, सागर, यशवंत, रोशनी, राधिका, प्रिया, जया, जागृति, मधु, ज्योति, खुसबू, नदनी, पूनम, मुस्कान, निक्की के साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहें।