Breaking News in Primes

बिजली सब स्टेशन पर चोरों ने धावा बोला,ट्राँसफ़ार्मर के आइल,बैटरी सेट,केबल सहित

0 234

बिजली सब स्टेशन पर चोरों ने धावा बोला,ट्राँसफ़ार्मर के

आइल,बैटरी सेट,केबल सहित

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

30 लाख की चोरी।

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

29 दिसंबर2023

दीवानगंज जिलारायसेन

दीवानगंज के पास स्थित जमुनिया खेजड़ा गांव में बने बिजली सब स्टेशन पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने जैक लगाकर 3 पंद्रह हैवी ट्रांसफार्मर को नीचे पटका इसके बाद उसमे से 3068 लीटर आयल, एक बैटरी सेट ,480 एम कंट्रोल केबल, 7630 कॉपर ऑयल सहित लगभग 30 लाख रुपए का माल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।

बता दे की जमुनी खेजड़ा में बिजली विभाग द्वारा सब स्टेशन बनाया गया था जहां से जमुनिया, कयामपुर आदि आसपास गावों सहित वेलस्पन कंपनी में बिजली सप्लाई होती थी। पुलिस ने विद्युत वितरण कंपनी के जे ई मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380 आईपीसी, 136 विद्युत अधिनियम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तहकीकात प्रारंभ कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!