भ्रष्टाचार की सारी हदें पार, फर्जी जॉब कार्ड के सहारे शासन को लगा रहे लाखों का चूना
मृतक व्यक्ति निकाल रहे बैंक से पैसे, भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार उप सरपंच ने लगाए पंचायत पर गंभीर आरोप
धार / धामनोद :- धामनोद के निकट ग्राम पंचायत पंधानिया में उप सरपंच महेश पटेल ने पूर्व पंचायत सचिव व रोजगार सहायक पर लगाए गंभीर आरोप लगाए है जिसमें महेश पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत में कई फर्जी जॉब कार्ड बनाकर लाखों रुपए निकाल लिए गए वहीं दूसरी ओर मृतक के नाम से भी पैसे निकाले गए हैं साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास के नाम पर भी ग्राम पंचायत में बहुत सारी कमियां पाई गई है। जिसकी शिकायत वर्तमान उपसरपंच ने जिला पंचायत में की थी जिस पर जिला पंचायत से तमाम भ्रष्टाचार की जांच करने एक जांच दल ग्राम पंचायत पंधानिय पहुंचा परंतु शिकायतकर्ता उपसरपंच महेश पटेल ने जांच दल से जांच करने से मना कर दिया और कहा कि जांच जिला पंचायत के मुख्य अधिकारी या कलेक्टर के द्वारा ही की जाए। पटेल का कहना है कि पहले भी जांच दल जांच करने आए दल थे जिसके द्वारा जांच के दौरान वास्तविकता से भटकाया गया था ।
अब देखना है कि खंबर के बाद अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है या शिकायतकर्ता को इसाफ मिलेगा या फिर कागजों पर शिकायते धूल खायेंगी तब के लिए देखते रहिए प्राइम टीवी न्यूज
Read This – MP Breaking : लाडली बहना योजना में इनके नाम काटने की तैयारी में सरकार