वन परिक्षेत्र खड़गवां के ग्राम पंचायत फुगना मे हाथियों ने फिर मचाया उतपात फसल को पहुंचा भारि नुकसान कई घरों को हाथियों ने किया तबाह
प्राइम संदेश एमसीबी कोरिया छत्तीसगढ़
संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी
वन परिक्षेत्र खड़गवां के ग्राम पंचायत फुगना मे हाथियों ने फिर मचाया उतपात फसल को पहुंचा भारि नुकसान कई घरों को हाथियों ने किया तबाह
खड़गवां। वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है, जहां ग्राम फुनगा के ग्रामीणों ने बताया कि
एक हाथी जो करीब एक हफ्ते से ग्राम फुनगा के आस पास के क्षेत्रों में विचरण कर रहा है, बीते शाम लगभग पांच बजे के करीब ग्राम फुनगा में इस हाथी ने बड़ा आतंक मचाया, ग्रामीणों ने बताया कि हाथी बीती दिन गुरूवार को ग्राम पंचायत फुनगा के सरपंच के निवास के इर्द गिर्द भटक रहा था और वहीं के एक किसान के घर में हाथी जा घुसा और तोड़ फोड़ मचाया एवं किसान राम रतन के घर को गीरा दिया है और घर में रखें पलंग कोभी तोड़ा, बाड़ी में लगाऐ गए सब्जी भांजि को भी नष्ट कर दिया है घर के भीतर रखे धान को भी खाया और आस पास जमकर उत्पात मचाया, जिसके बाद क्षेत्र में हाथी के इस तरह नुकसान पहुंचाने की खबर वहीं के सरपंच पति जयकरण सिंह मरावी ने वन विभाग को दी और वन विभाग के कर्मचारियों को सुचना दिया गया ग्रामीणों द्वारा वन विभाग खड़गवां पर यह भीआरोप लगाया है कि सूचना देने के बावजूद भी वन अमले के लोग मौके पर पहुंचने मे करीब डेढ़ से दो घंटे विलंब किऐ ईस दौरान वहां के ग्रामीणों ने हल्ला बोल मचाते हुए हाथी को भागने का प्रयास करने लगे वहां के ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब वन अमला वहां पहुंचा जहां डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड नज़र आए मगर इस खबर को लिखे जाने तक और कोई उच्च पदाधिकारी या रेंजर नजर नहीं आए और आपको बता दे की बीते महीना 17 नवंबर को वोट डालकर एक युवक घर जा रहा था जिसे हाथी ने पटक पटक कर मार डाला था उस बात को लेकर भी ग्रामीणों में काफी रोस देखा जा रहा है वहीं लोगों से यह भी खबर मिल रही है कि रेंजर बर्मन ग्रामीण एवं पत्रकारों के साथ भी दूर व्यवहार करते हैं कोई अगर उनसे वर्जन या बाईट के माध्यम से अगर उनसे घटना के बारे में जानना चाहे तो उनका जवाब या उनका व्यवहार पत्रकारों के प्रति भी सही नहीं होता अभी हाल ही में कई पत्रकारों ने इसका खुलासा किया है कि वह कहते हैं कि कैंपस के अंदर आने से पहले परमिशन लेना जरूरी है तो सवाल यह उठता है कि परमिशन वहां किस से लिया जाए क्योंकि वहां तो कोई रहता ही नहीं है ऐसे में पत्रकार सही जानकारी कैसे हासिल कर पाएगा अगर कोई फोन पर जानकारी लेना चाहे तो फोन भी नहीं उठाते हैं ऐसे में अगर कोई उनसे किसी भी घटना की जानकारी या वाइट के लेना चाहे तो नहीं ले सकता बहरहाल मामला जो भी हो पर उसे क्षेत्र के जनता से लेकर पत्रकार तक मैडम से दुखी नजर आए क्योंकि जब से मैडम वहां पर पदस्त हुई है तभी से ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग डर के साए में जी रहे हैं।