धनबाद लोयाबाद
शिकायत करने के बाद भी लाल पैथोलॉजी लैब पर अभी तक कोई कार्यवाई नही होने के संबंध मै ।
रिपोटर मिलन पाठक
अखिल भा0 पी0 वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पत्र लिखकर कहा की लोयाबाद क्षेत्रीय चिकित्सालय के पास चल रहे लाल पैथोलॉजी लैब मे किया जाता है भ्रूण जांच तथा बनाया जाता है गलत रिपोर्ट जिसका शिकायत मैने धनबाद उपायुक्त महोदय से किया था लेकीन फिर भी अभी तक कोई जांच तक नही किया गया।
कि सुत्र से यह भी जानकारी प्राप्त हुआ है की लैब के मालिक रंजित कुमार सोनकर पैसे के बल पर सभी जांच को मैने करने मे लगे हुए है ।
कि अगर समय रहते इस पर कार्रवाई नही किया गया तो ऐसे ही गलत जाच और रिपोर्ट बनवाकर कितने ऐसे माशुम लडकियो की कोख की हतया होते रहेगी इसलिए लैब के मालिक रंजित कुमार सोनकर पर एफआईआर भी दर्ज कराया जाए क्योकि यह समाज मै कलंकित करने का काम यह लैब खोलकर कर रहे है और सुत्रो से यह भी जनकारी मिला है की महिलाओ का भ्रूण जाँच करवाने के लीए दुसरे लैब मे भी भेजते है तथा उससे मोटी रकम लेते है ।