Breaking News in Primes

सीसीटीवी कैमरों की नजर में हैं जनमत,पैरामिलिट्री, एसएएफ ,जिला पुलिस फोर्स 24

0 119

सीसीटीवी कैमरों की नजर में हैं जनमत,पैरामिलिट्री, एसएएफ ,जिला पुलिस फोर्स 24

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

घंटे तैनात पॉलिटेक्निक कॉलेज रायसेन के स्ट्रॉग रूम में कड़ी सुरक्षा, थ्री लेयर में

रायसेन।

सीसीटीवी कैमरों की नजर में हैं जनमत,पैरामिलिट्री, एसएएफ ,जिला पुलिस फोर्स 24 घंटे तैनात पॉलिटेक्निक कॉलेज रायसेन के स्ट्रॉग रूम में कड़ी सुरक्षा, थ्री लेयर में।

 

सीसीटीवी कैमरों की नजर में हैं जनमत,पैरामिलिट्री, एसएएफ ,जिला पुलिस फोर्स 24 घंटे तैनात पॉलिटेक्निक कॉलेज रायसेन के स्ट्रॉग रूम में कड़ी सुरक्षा, थ्री लेयर में कैद सभी ईवीएम रायसेन जिले में चारों विधानसभा के ईवीएम फर्स्ट लेयर : पैरामिलिट्री फोर्स के जवान,सेकंड लेयर आईटीबीपी फोर्स के जवान,थर्ड लेयर : डीएसपी, जिला पुलिस बल और बिल्डिंग की छत पर शस्त्रधारी पैरामिलिट्री जवान तैनात।

 

रायसेन।विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर रविवार को आएंगे।

 

।जिले के प्रत्याशियों का भाग्य 17 नवंबर को ईव्हीएम मशीनों में कैद हो चुका है। ईव्हीएम मशीनें पालोटेक्नीक कॉलेज रायसेन में बनाए गए स्ट्रॉग रूम में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था में रखी गई है।ईवीएम मशीनों ब की सुरक्षा थ्री लेयर में रखी गई है। किसी को कॉलेज की बिल्डिंग के अंदर जाने की इजाजत नहीं है। कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉग रूम को पुलिस जवानों की छावनी में तैनात किया गया है ।जिसकी सुरक्षा में आईटीबीटी,पैरामिलिट्री फोर्स, एसएएफ जवान तथा स्थानीय पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। सुरक्षा कर्मी हथियार बंद है तथा 24 घंटे सुरक्षा के पहरे में लगे हुए है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंच रहे है।जिला रिटर्निंग अधिकारी व कलेक्टर अरविंद दुबे दिन में दो बार निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं।इसके अलावा बाहर टेंट में राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं के रहने सोने की पुख्ता व्यवस्था की गई है।पूरा पोलोटेक्निक कालेज परिसर अंदर का हिस्सा सीसीटीवी कैमरे की नजर में है। शुक्रवार को जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर ने पोलोटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना हॉल का निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ,आरओ,जिपं सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने जिला स्तरीय सुविधा और संसाधन से अवगत कराते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने सुरक्षा की जो व्यवस्था बनाई है। उसमें स्ट्रॉग रूम के सामने। आईटीबीटी,पैरामिलिट्री फोर्स के हथियार बंद जवान तैनात है। रूम के बाहर बरामदे में। एसएएफ ,जिला पुलिस बल के जवान तैनात किए गए है। इमारत के बाहर पुलिस के डीएसपी, टीआई व एसआई स्तर के अधिकारी तैनात है।वहीं पांच थानों के टीआई लगातार गश्त के साथ ही स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंच रहे है।

 

इनका कहना है।

 

पॉलिटेक्निक कॉलेज रायसेन के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी को बगैर अनुमति वहां जाने की अनुमति नहीं है। आईटीबीपी,पैरामिलिट्री, पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं।कमलेश कुमार खरपुसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायसेन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!