मानवता की मिसाल पेस की नगर पालिका जिला अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल ने।
प्राईम संदेश न्यूज़ से गणेश कुमार केवट की रिपोर्ट
लोकेशन शहडोल।
भगवान किसी न किसी को मदद के रूप में भेज देता है यह कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी ऐसे ही एक घटना शहडोल की है इसमें एक बच्चे को साइकिल से टायर कीचड़ में स्लिप होने से और अचानक हैंडल मुड़ जाने से उसको कुछ पर में चोट भी आई और कुछ साइकिल का भी नुकसान हुआ यह बात जब नगर पालिका अध्यक्ष जी को पता चली तो नुकसान को देखते हुए शहडोल नगर पालिका के जिला अध्यक्ष श्री घनश्याम जयसवाल जी ने उस बालक को मदद के रूप में₹1000 दिया जिससे उसे बच्चों के चेहरे में मुस्कान आ गई उन्होंने नगर पालिका जिला अध्यक्ष जी का धन्यवाद वा आभार भी व्यक्त किया