रायसेन। पूरी दुनिया क्रिकेट की दीवानी है और इसकी दीवानगी
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
देखते ही बनती है लेकिन भारत में क्रिकेट को भगवान की तरह ही पूजा जाता है इसलिए यहाँ के प्रशंसको की दीवानगी की बात ही अलग होती है वर्ल्ड कप के फाइनल मुक़ाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है इसे लेकर लोगों में बहुत उत्साह है।बहीं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक सलमान हाशमी ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर अपनी होटल में सभी के लिए चाय फ्री की है।
वर्ल्ड कप को लेकर खेल प्रेमीयों में काफी उत्साह है आज रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला होगा रायसेन में भी लोगों ने अपने अपने स्तर पर जश्न की तैयारियां की है। शहर के इंडियन चौराहे पर स्थित इंडियन टी कार्नर के संचालक सलमान हाशमी ने भारत की जीत की खुशी में सभी लोगों को चाय फ्री की है सलमान बताते हैं जब 2011 में वर्ल्ड कप हुआ था और भारत की टीम ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था उस समय भी उनकी होटल पर सभी लोगों को चाय फ्री पिलाई गई थी इस बार भी जब भारत की टीम फाइनल में पहुंच गई है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्होंने कल भारत की जीत पर फिर से सभी लोगों को चाय फ्री में पिलाने का ऐलान किया है और इसके लिए बाक़ायदा उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों के पोस्टर भी दुकान पर लगा रखे है जिन पर लिखा है की भारत की जीत पर यहाँ चाय बिलकुल फ्री है इसलिए उन्होंने 10 कुण्टल दूध का ऑर्डर भी दे दिया है ताकि इण्डियन टीम की जीत के बाद सभी प्रशंसक उनकी दुकान से चाय पीकर ही जाये।
सलमान ने पानी दुकान पर क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों के पोस्टर भी लगवा रखे है और उन पोस्टरों पर जगमग रोशनी भी डाली गई है।एक अन्य प्रशंसक जुबेर क़ुरैशी का कहना है कि भारतीय टीम में सभी खिलाड़ी बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे है इसलिए टीम इंडिया वर्ल्ड कप ज़रूर जीतेगी और हम सभी इंडियन होटल पर आकर फ्री चाय पियेंगे और भारत की जीत का जश्न मनायेंगे।