Breaking News in Primes

जोगता थाना अंतर्गत जोगीपट्टी मै चल रहा अवैध लोहा का गोदाम

0 443

सिजुआ जोगता

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

जोगता थाना अंतर्गत जोगीपट्टी मै चल रहा अवैध लोहा का गोदाम

जोगता थाना अंतर्गत जोगीपट्टी मे धड़ल्ले से चालू है अवैध लोहा अवैध कचरा गोदाम का कारोबार जिस घटना को अंजाम देने निकलते है 10से 15 मोटर लगा हुआ ठेला ठेले के आगे पीछे बाइक जो लोहा ले जाने वाला की रेकी करते है और रोजाना बीसीसीएल का लाखों का लोहा काट के ले जाते हैं और जोगी पट्टी स्थित लोहा गोदाम में खापाते हैं जिस गोदाम का मालिक बन बैठे है शौकत खान उर्फ मोना और नौसाद अंसारी उर्फ़ टुन्नू

 

*आखिर कौन है ये लोहा चोर शौकत*किसके संरक्षण से कर रहा है अवैध लोहे की चोरी*

*बीसीसीएल प्रबंधन क्यों मौन है लोहे की चोरी पर क्यों नही करती है प्रबंधन कार्यवाई*

जोगता थाना क्षेत्र में लोहा चोरों का तांडव, बीसीसीएल के लाखों के लोहे को ले भागे चोर।

कतरास _ धनबाद अनुमंडल के जोगता थाना क्षेत्र में लोहा चोरों का तांडव इस प्रकार देखने को मिल रहा है की कई अखबारों व चैनलो में जोगता थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध लोहा चोरी के खबर प्रकाशन के बाद भी बीसीसीएल क्षेत्र- 5 के प्रबंधन व पुलिस प्रशासन कोई पहल करने में सक्षम नहीं दिख रही। ताजा मामला जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ न्यू साइडिंग 6/10 स्थित महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के पीछे महज 30 मीटर की दूरी पर लोहा चोरों ने बीसीसीएल के लोहे का टावर को काट कर गिराया है, जिससे आस पास में रह रहे ग्रामीण भय में जी रहे है,पानी सप्लाई के लिए लगे पाइपो को भी चुरा ले जा रहे है यह लोहा चोर,जिससे भविष्य में पानी की समस्या होने की भी आशंका है, बताते चले की इससे पूर्व में भी 7 नवंबर 2022 को भी ऐसी ही एक घटना घट चुकी है, जिस पर प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधक मौन थी। आसंका जताई जा रही है की भद्रीचक के जोगिया पट्टी में लोहा गोदाम संचालित है जिसका संचालन मोना नामक व्यक्ति बताय जाते है, यह भी आशंका जताई जा रही है की इस घटना के पीछे भी इसी लोहा चोर मोना का ही हाथ है

*लोहे की कटाई मामले पर जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा ने बताया कि कई बार बीसीसीएल प्रबंधन को लोहे चोरी हो रहे से अवगत कराया गया है, लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन पूरी तरह से मौन है। अगर लोहे चोरी हो रहे पर लगाम नहीं कसा गया तो धनबाद उपायुक्त से मिलकर मामले को रखने का काम करेंगे*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!