धनबाद कतरास
*युवती की अश्लील फोटो बनाकर पोर्न साइट पर कर दिया वायरल, IT एक्ट के तहत…*
रिपोटर मिलन पाठक
*कतरास मस्जिदपट्टी सालमपुर रोड निवासी निखिल विश्वकर्मा पर आरोप*
*धनबाद जिले के कतरास मस्जिदपट्टी सालमपुर रोड निवासी निखिल विश्वकर्मा को आरोपी बनाया गया है। सिटी पुलिस टेक्निकल सेल के जरिए मामले की तहकीकात कर रही है*
बोकारो : सोमवार को एक युवती की अश्लील फोटो बनाकर पोर्न साइट पर वायरल करने का मामला (Obscene Photo Virel Case) सामने आया है। मामला सिटी थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज की है।
धनबाद जिले के मस्जिद सालमपुर रोड निवासी निखिल विश्वकर्मा को आरोपी बनाया गया है। सिटी पुलिस टेक्निकल सेल के जरिए मामले की तहकीकात कर रही है।
सोशल साइट पर हुई थी जान-पहचान
बकारो सिटी पुलिस, सोशल साइट के जरिए पीड़िता का आरोपी से जान पहचान हुई थी। इसके बाद पीड़िता आरोपी के संपर्क में आई।
जब आरोपी की गंदी हरकत का उसे आभास हुआ, तो पीड़िता ने आरोपी से संपर्क तोड़ लिया। इसके बाद आरोपी ने उसकी गंदी तस्वीर बनाकर पोर्न साइट (Porn Site) पर वायरल कर दिया है।