धनबाद बाघमारा
*हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के लोगो ने छठ पर्व में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीएसपी को सौंपा ज्ञापन*
रिपोटर मिलन पाठक
धनबाद
कतरास
आज हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चावला के नेतृत्व में डीएसपी बाघमारा को ज्ञापन देकर कतरास बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की अपील की गई । श्री चावला ने डीएपी निशा मुर्मू से कहा की बाजार में व्यवस्थित तरीके से दुकानें न लगाने व बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश से लोगो को पर्व की त्यारियों में कठिनाइयां होती हैं जिसे लेकर डीएसपी ने पहल की बात कही है ।मौके पर एच सी एफ धनबाद के मानवाधिकार सेल के जिला कॉर्डिनेटर बलबीर सिंह,योगेंद्र कुमार आदि मौजूद थे