*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
गेरत गंज में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा में जाने के दौरान भी सड़क पर एक पुलिस का जवान घायल हो गया इस बीच वहां से गुजर रहे पर्व चौधरी की नजर घायल जवान पर पड़ी पर चौधरी ने अपनी गाड़ी को रोक कर घायल जवान को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया वह स्वयं अन्य व्यक्ति से लिफ्ट लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे बता दे की पाव चौधरी मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी के बड़े बेटे हैं गैरतगंज में ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा में शिरकत करने के लिए जा रहे थे