लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
दिनांक
2/नवंबर/2023
*कांग्रेस कहती थी ‘बहन तिजोरी खाली है भाजपा बोलती है बहन तिजोरी तुम्हारी है: ज्योतिरादित्य सिंधिया*
*-गैरतगंज में डॉ.प्रभुराम चौधरी के समर्थन में जनसभा को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया संबोधित*
_*✍🏻*_
रायसेन- गैरतगंज पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार दौरे कर जनसभा कर रहे है।
साँची के ग़ैरतगंज पहुँच उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के लिए जनसमर्थन माँगा।
आज मंच से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पिता माधव राव सिंधिया को याद करते हुए कांग्रेस पर हमला भी किया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा में कहा की 2003 का समय मुझे याद है, यहाँ मेरे सामने बैठे है ये अधिकतर लोग उस समय वोटर नहीं थे, उन्होंने वह भ्रष्टाचार का काल नहीं देखा जब बल्ब में रोशनी नहीं आती थी, गड्ढा कहाँ ख़त्म होता है सड़क कहा शुरू ये फ़र्क़ पता ही नहीं चलता था, वो सड़क का ज़माना नहीं थी सिर्फ़ पगडंडी थी।
अस्पताल होते थे पर डॉक्टर नहीं, स्कूल होते थे पर अध्यापक नहीं- ऐसा बुरा हाल था मध्य प्रदेश का 2003 के बाद जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बानी है तब से मध्य प्रदेश का विकास हुआ है। पिछले 18 साल में मख़मालि सड़के बानी है, 2003 में केवल 44000 किलोमीटर की सड़के थी आज 5 लाख किलोमिटर से अधिक सड़क बन चुकी है।
2003 से पहले 2-3 घंटे भी बिजली नहीं आती हैं और आज पूरे प्रदेश के एक गांव नहीं जहां पूरे दिन बिजली ना हो। 2003 से पहले केवल 5 हज़ार मेगावाट बिजली बनती थी आज 25 हज़ार मेगा वाट बिजली बनती है।
पहले पूरे राज्य में केवल 7 हज़ार डॉक्टर थे आज 51 हज़ार डॉक्टर है ।
*-बड़े भाई और छोटे भाई पर जमकर किया हमला*
पंद्रह महीने की कांग्रेस सरकार एवं दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर हमला करते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार आई तो बड़े भाई और छोटे भाई ने मिलकर वल्लभ भवन ( मुख्यमंत्री कार्यालय ) को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया । मध्यप्रदेश में उद्योग नहीं लाए और ट्रान्स्फ़र और पोस्टिंग का उद्योग लेकर भ्रष्टाचार का खेल चला।
अभी हाल में ही कमलनाथ सागर आए थे, जिसपर तंज कस्ते हेउ सिंधिया ने कहा की कमलनाथ जी सागर आपके विकास, बच्चों के विकास या महादेव के आशीर्वाद के लिए नहीं आये थे बल्कि अपने कुर्सी की लालच में आये थे। जब भी दिग्विजय जी और कमलनाथ को कुर्सी दिखती है उनकी आँखें चमकने लगती है।
2018 की बात करते हुए सिंधिया ने कहा की कमलनाथ जी के पास उस समय अपने मंत्रियों से मिलने का समय नहीं था, वह बोलते थे ‘चलो, चलो, समय नहीं है’ तो वह जनता की क्या सोचते। ये झूठ और लूट की पार्टी है, इस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है।
*-कांग्रेस कहती थी ‘बहन तिजोरी खाली है’, भाजपा बोलती है ‘बहन तिजोरी तुम्हारी है*
भाजपा की डबल इंजन सरकार की योजनाओं की गिनती करते हुए उन्होंने कहा की, मध्य प्रदेश देश का इकलौता प्रदेश, जहां हर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं बनाईं- महिलाओं एवं बहनों के लिए लाड़ली बहन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना, तीर्थ दर्शन योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं बनाईं। कभी हमने पैसा ना होने का रोना नहीं रोया, वो कहते थे ‘बहन तिजोरी खाली है’ हम सदैव कहते है ‘बहन तिजोरी तुम्हारी है’ .
डबल इंजन की सरकार ने मध्य प्रदेश की तकदीर व तस्वीर बदलकर रख दी है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि शुरुआत की, शिवराज सिंह चौहान ने अतिरिक्त 6 हज़ार की घोषणा की, और शिवराज जी ने 2300 करोड़ से अधिक का किसानों का क़र्ज़े का ब्याज माफ़ कर दिया।
*-वो कहते थे तिजोरी ख़ाली , भाजपा कहती है तिजोरी तुम्हारी*
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ की पंद्रह महीने की सरकार को याद कर कहा कि जब उनकी सरकार आई तो मेरे माताओं बहनों के विभिन्न योजनाओं को बंद कर दिया।
मेरी सहरिया, बैगा आदिवासी बहनों के पैसे देने बंद कर दिए। मेरी बेटियों के शादी के पैसे पर रोक लगा दी और तो और किसानों को भी फ़र्ज़ी ताम्रपत्र देकर ठगा। वो योजना बंद व योजनाओं को रोक कर कहते थे की तिजोरी ख़ाली हैं ! और भाजपा वाले कहते है तिजोरी तुम्हारी है।
*-साँची के ग़ैरतगंज के विकास कार्यों का किया ज़िक्र*
उन्होंने गैरतगंज में 4 लेन रोड टेकापार से गैरतपुर तक रु 39 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है जिसमे बीनापुर नदी पर पुल का कार्य भी शामिल है; साथ ही रु 320 करोड़ की लगत से 2 और पुल बनाए जा रहे है।
इसके अतिरिक्त कुल 326 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण 86 करोड़ की लागत से किया जा रहा है और साथ ही 2 करोड़ रूपए की लागत से परवरिया माता मंदिर के पार टावर नदी पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है, साथ ही कुल रु 5 करोड़ की लागत से 3 और पुलों का निर्माण हो रहा है यह बात जनता को बताई।
स्वास्थ: रायसेन में 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र को 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन में उन्नयन कार्य करीब रु 8 करोड़ की लागत से किया जा रहा है और 50 लाख रूपए की लागत से एक पब्लिक हेल्थ यूनिट भी बनाया गया है। रु 18 करोड़ की लागत से 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जा रहे है और रु 9 करोड़ की लागत से 4 उप स्वास्थ्य केन्द्र पर भी कार्य चल रहा है।
रु 39 करोड़ का शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय भी जल्दी ही बनने वाला है।
शिक्षा: 34.20 करोड़ की लागत से सीएम राईस स्कूल का कार्य प्रगतिरत है; मॉडल स्कूल भी 1 करोड़ की राशि से बन कर तैयार हो गया है; साथ ही शासकीय महाविद्यालय गैरतगंज में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण का कार्य रु 3 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।
अधोसंरचना: गैरतगंज स्टेडियम निर्माणाधीन लागत राशि 1.63 करोड़ और गैरतगंज आईटीआई को रु 12 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। डेम: रु 34 करोड़ की लागत से डेम बनवाये जा रहे है जिसमे हिनोतिया डेम और खोटी टेकापार डेम शामिल है।
कहुला डेम कार्य भी प्रक्रियाधीन है। पानी: जल जीवन मिशन के अंतर्गत रु 930 करोड़ की राशि के साथ के किया जा रहा है।
प्रत्येक गांव में टोटी से पानी पहुंचाने का कार्य तेजी से प्रगति पर है। विद्युत्: रमपुरा में 2 करोड 90 लाख रूपए से विद्युत सब स्टेशन मैं बनवा रहा हूँ और रु करोड़ का रजपुरा विद्युत सब स्टेशन तैयार हो गया है ग्राम नांद में विद्युत सब स्टेशन निर्माण कार्य प्रगति पर अनुमानित लागत राशि रूपये 298 लाख।
*-प्रभुराम चौधरी माधव राव सिंधिया के दिल के टुकड़े थे*
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक क़िस्सा सुनाया कैसे प्रभुराम चौधरी राजनीति में आए। सिंधिया ने बताया उनके पूज्य पिताजी लोगों में राजनीतिक क्षमता नहीं खोजते थे वो हमेशा अच्छे लोगों के खोज में होते थे।
और उस खोज में उन्होंने एक डॉक्टर को पाया जो है डॉक्टर प्रभुराम चौधरी थे और भाजपा प्रात्यशी डॉ प्रभुराम का हाथ पकड़ कर राजनीति में लेकर आए।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बबलू मीणा, गैरतगंज जनपद अध्यक्ष विजय पटेल, गैरतगंज मंडल अध्यक्ष संजय जैन, नप अध्यक्ष जिनेश जैन, नप उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता बद्री प्रसाद पठया, सुभाष जैन, मिथलेश शर्मा, अखिल जैन सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण तथा बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।