सांची विधानसभा के मुख्यालय गैरतगंज में खुशहाली और
*दैनिक प्राईम संदेश जिला *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
विकास के लिए भाजपा के सच्चे जनसेवक बेटे डॉक्टर प्रभुराम चौधरी को चुनें। युवा बुजुर्गों ने किया जनसंपर्क।
गैरतगंज/- तहसील मुख्यालय गैरतगंज में बीते दिन बुधवार 1 नवंबर 2023 को जहां पर भाजपा के पक्ष में सांची विधानसभा के प्रत्याशी डॉक्टर प्रभु राम चौधरी के हित में भारत के नरेंद्र मोदी के चेहरे को देखते हुए उत्साहवर्धक होकर भाजपा के लिए सक्रियता से कार्य करने वाले सच्चे भाजपा के हितेषी जननायक गैरतगंज के नगर से नगर परिषद अध्यक्ष जिनेश सिंघई के साथ में बुजुर्ग लोग एवं बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं की टीम ने नगर के आधा दर्जन बॉर्डो में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए मतदाताओं के लिए भाजपा में वोट डालने के सिंघई के साथ में जनसंपर्क में जन सैलाब उमडा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज दिन गुरुवार को गैरतगंज नगर के जनपद पंचायत में विशाल आम सभा सिंधिया के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अपील की है। जनसंपर्क में यह रहे मौजूद। नगर परिषद अध्यक्ष जिनेश सिंघई हरि कृष्ण गौर अखिल जैन ट्विंकल कीर रोहित गुर्जर रितुराज सराटे शुभम धाकड़ अभिषेक धाकड़ सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी लोग भी मौजूद रहे भाजपा के जनसंपर्क का कार्यक्रम सफल रहा।