लोकेशन
सरगुजा कोरिया छत्तीसगढ़
संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी
हेडलाइन
पटना मुक्तिधाम की सफाई करने पहुंची हनुमान सेवा समिति पटना
एंकर
कोरिया जिले के बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत पटना के मुक्तिधाम इस समय बदहाली की कगार में है वहां पर घांस फुस इस तरह बड़े हुए हैं की की अगर कभी कोई आवश्यकता होती है और अचानक लोगों को जाना पड़ता है तो जाने में डर लगता है इतने घास बड़े हुए हैं की लगता है कि इसमें कहीं सांप बिछी ना हो इस और शासन प्रशासन की किसी भी तरीके की कोई ध्यान नहीं होने की वजह से इस हालत में पहुंचा है मुक्तिधाम इसी को देखते हुए श्रमदान करने पटना मुक्तिधाम हनुमान सेवा समिति के अलावा एडवोकेट रोशन गुप्ता कृष्ण मुरारी गुप्ता उप सरपंच प्रेस सिंह पत्रकार विनोद शर्मा राहुल चाफेकर विक्कू पांडे एवं बहुत सारे लोगों ने स्वयं के खर्चे से इसे साफ स्वच्छ करने का बीड़ा उठाया है एवं साफ सफाई करते देखे गए प्राइम टीवी से अजीमुदिन अंसारी की रिपोर्ट