प्रेक्षक श्री बाली ने मतदान केन्द्रों व चेक पोस्ट का निरीक्षण किया
आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता
हरदा । विधानसभा निर्वाचन के दौरान टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री नरिन्दर सिंह बाली ने मंगलवार को टेमागांव पहुँचकर वहां के चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद स्थैतिक निगरानी दल से अब तक की गई जप्ती की कार्यवाही की जानकारी ली। इसके अलावा प्रेक्षक श्री बाली ने ग्राम आलमपुर, मोहनपुर, रहटगांव, धनपाड़ा, बड़वानी, राजाबरारी और बोरी में स्थित मतदान केन्द्रों का भी जायजा लिया और निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिये निर्देश दिये। उन्होने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिये पेयजल, रैम्प, आने व जाने के लिये दो दरवाजे व शौचालय जैसी सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये भी कहा।