Breaking News in Primes

आज विधायक रामपाल सिंह राजपूत की विशाल नामांकन

0 151

आज विधायक रामपाल सिंह राजपूत की विशाल नामांकन

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रैली, दिल्ली के पूर्व भाजपा प्रदेशध्यक्ष एवं सांसद, भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी रहेंगे मौजूद//अक्टूबर30, 2023

बेगमगंज रायसेन।सिलवानी विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी रामपाल सिंह आज 30 अक्टूबर दिन सोमवार को बेगमगंज में विशाल जन समुदाय के साथ नामांकन रैली कर अपना नामांकन भरेंगे। उनके नामांकन रैली में युवा सम्राट, सांसद, भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा मौजूद रहेंगे।

नामांकन रैली नगर के सिद्ध स्थान श्री जगदीश मंदिर से पूजा अर्चना के बाद शुरू होगी। जो बजरिया मंदिर, कबीर चौराहा, गांधी बाजार, शिवालय मंदिर, पुराना बस स्टैंड, नगर पालिका के सामने से होते हुए नया बस स्टैंड पहुंचेगी। यह भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी “जनसभा” को संबोधित करेंगे।

भाजपा प्रत्याशी रामपाल सिंह अपने परिवार सहित तथा सिलवानी विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ प्रातः 10 बजे श्री जगदीश मंदिर पहुंचेंगे। जहां भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की पूजाअर्चना कर विशाल नामांकन रैली तहसील कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी रामपाल सिंह अपना नामांकन जमा करेंगे।

न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी

।रायसेन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!