Breaking News in Primes

बैंक मोड़ गोलीकांड के बाद पुलिस के खिलाफ व्यवसाय दुकानें बंद कर हुए एकजुट,कहा- ध्वस्त हो गई कानून व्यवस्था

0 175

*बैंक मोड़ गोलीकांड के बाद पुलिस के खिलाफ व्यवसाय दुकानें बंद कर हुए एकजुट,कहा- ध्वस्त हो गई कानून व्यवस्था…*

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

धनबाद जिले में लगातार धमकी व गली कांडों से व्यवसाय वर्ग के लोग दहशत में है। व्यवसाय वर्ग के लोगो को लगातार धमकी व गोलीयों का शिकार बनना पड़ रहा है।

 

ताजा मामला 28 अक्तूबर की रात 8 बजे बैंक मोड़ में गोली कांड में एक व्यवसाय गंभीर रूप से घायल हो गया है।वह अभी अस्पताल में इलाजरत है।इस गोली कांड के बाद आज रविवार को 55 चेम्बर के लोग जिला पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने के लिए रणनीति तैयार कर रहे है।

 

 

 

और इस दौर जिला पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे है।इस मौके पर धनबाद के बीजेपी विधायक राज सिन्हा मौजूद है।विधायक ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।बताया जाता है कि बैंक मोड़ के मोटर पार्ट्स दुकान “कार सेंटर” के मालिक दीपक अग्रवाल को आस-पास सामने से असमाजिक तत्वों द्वारा गोली मारा गया था। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं और उनका ईलाज जलान हॉस्पिटल में चल रहा है।फेडरेशन ऑफ़ धनबाद ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं सभी इकाई संघठन इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता है और आज ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स आह्वान करता है कि आज पुरा धनबाद ज़िला बन्द रहेगा और रंधीर वर्मा चौक धरणा प्रदर्शन जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!