Breaking News in Primes

सक्रियता ही हमारी पहचान हर मोर्चे पर कार्यवाही रहेगी जारी-: कुठलाथाना पुलिस कटनी

0 167

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता एस एन तिवारी

 

 

*सक्रियता ही हमारी पहचान हर मोर्चे पर कार्यवाही रहेगी जारी-: कुठलाथाना पुलिस कटनी*

 

कटनी – आज SP अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला पुलिस द्वारा की जा रही है लगातार कार्यवाही चहुओर कार्यवाही चल रही है । कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि सक्रियता ही हमारी पहचान है आज दिनांक को जहां एक ओर कुठला पुलिस द्वारा लगभग 400 किलो महुआ लहान नष्ट किया गया । वही दूसरी ओर शांति समिति की बैठक एवं कोटवारो की बैठक थाना परिसर और चौकी बिलहरी परिसर में ली गई । इसी तरह कुठला पुलिस द्वारा की जा रही सघन वाहन चैकिंग जारी है आज दिनांक को पन्ना रोड और सतना रोड पर वाहन चैकिंग की कार्यवाही जारी हैं । ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!