Breaking News in Primes

पहली सूची में ही कांग्रेस 144 की स्पीड से मैदान में बात143 सिलवानी विधानसभा की

0 148

*पहली सूची में ही कांग्रेस 144 की स्पीड से मैदान में बात143 सिलवानी विधानसभा की

 

*तहसील सिलवानी जिला रायसेन*

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है वह बत करें143 विधानसभा सिलवानी की इस विधानसभा पर निरंतर कई वर्षों से भाजपा का पकड़ बनाए हुए हैं मध्य प्रदेश में भाजपा ने इस बार फिर रामपाल सिंह को उम्मीदवार पेश किया कांग्रेस ने भी देवेंद्र पटेल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है लेकिन राजनीतिक गलियारी मैं चर्चा ओं है कि एक *बार फिर पुन पुराने प्रतिद्वंदी आमने-सामने है ।*

 

*पिछले चुनाव 2018 पर एक नजर।*

 

वही 2018 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा और कांग्रेस का समीकरण बदल दिया था क्योंकि इस विधानसभा में आदिवासी बहुल इलाके होने के करण आदिवासियों की सबसे अधिक मतदाता है वहीं पिछले

 

*चुनाव में आदिवासी नेता नीलमणि शाह बाबा साहब ने*

 

पिछले चुनाव में 17000 के लगभग वोट हासिल करके दम दिखा दिया था जिससे दोनों ही पार्टीयों का समीकरण बदल गया था लेकिन इस बार नीलमणि शाह बाबा साहब का रोक कांग्रेस की ओर से नजर आ रहा है जिससे यह कयास लगाया जा रहे हैं कि इस बार सिलवानी विधानसभा में कांग्रेस पूरी दम से चुनावी मैदान में है कांग्रेस और भाजपा में बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है हम जिस पुराने प्रतिद्बंद्बी की बात कर रहे हैं भाजपा से रामपाल सिंह और कांग्रेस से

 

*देवेंद्र पटेल एक बार फिर आमने-सामने है।*

 

आपको बता दे पिछला चुनाव कांग्रेस से देवेंद्र पटेल 7000 कुछ

 

*वोटो से के रामपाल सिंह से चुनाव हार गए थे।*

 

देखना दिलचस्प होगा कि इस बार विधानसभा के मतदाता किसी को विधायक बनाएंगे

 

*देखिए सूची कांग्रेस ने किसको कहां से दिया टिकट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!