रोड बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं न मिलने पर ग्राम पंचायत खापा खपड़िया सहित कई ग्राम के लोगो ने लोक सभा विधान सभा चुनाव का किया बहिश कार रोड नही तो वोट नहीं लगाए नारे तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रोड बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं न मिलने पर ग्राम पंचायत खापा खपड़िया सहित कई ग्राम के लोगो ने लोक सभा विधान सभा चुनाव का किया बहिश कार रोड नही तो वोट नहीं लगाए नारे तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो*
*चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
सुल्तानपुर क्षेत्र में विकास का दम
भरने वाले भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा द्वारा विकास यात्रा तो निकली गई विकास के बड़े बड़े दावे और वादे भी किए गए लेकिन चच्चाई चुप नही सकती बनावट के उसूलो से और खुशबू आ नही सकती कभी कागज के फूलो से ये कहता तो आपने सुनी होंगी विकास का ढिंढोरा पीटने वाले विधायक के विकास की पोल आज ग्रामीणों ने खोलकर रख दी सुल्तानपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत खापा खपड़िया सहित जेतपुर साजोली रामपुरा मगरदा कोलु कछार सहित कई ग्रामीणों ने आज विरोध जाताया ये गांव कई ऐसे है जहा आज तक बिजली पानी रोड जैसी मूलभूत सुविधाओं से वाचित हैं ग्रामीणों द्वारा कई बार विधायक सुरेंद्र पटवा को इन गावों की समस्या से अवगत कराया लिखित में आवेदन देकर रोड बिजली पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक को अवदान दिए लेकिन 18 सालो से इस क्षेत्र में विधायक ने कोई सुद नही ली जिससे ग्रामीणों ने आज क्रोधित होकर सुल्तानपुर तहसील में एक ज्ञापन सौंपकर निराकरण करने मांग की ओर विरोध जताया नारे लगाकर रोड नही तो वोट नहीं के नारे लगाते हुए लोक सभा विधान सभा चुनाव का बहिष्कार किया